अलीगढ़: जिले के थाना गांधीपार्क इलाके के डोरी में एक ही घर में 22 लोगों के संदिग्ध मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घर में मिले लोगों पर नाम छिपाकर रहने का आरोप है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई. सभी लोगों का चेकअप किया गया. जांच आने तक सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है.
जिला प्रशासन की सर्वे टीम ने जानकारी दी
थाना गांधी पार्क इलाके के डोरी नगर गली नंबर-1 में प्रशासन के आदेशानुसार टीम सर्वे करने गई थी. इस दौरान नवीन नाम के व्यक्ति के घर में किरायेदार रहने की सूचना मिली. टीम ने जांच पड़ताल शुरू की, तो घर के अंदर पता चला कि 3 परिवार रह रहे हैं. घर से जब एक-एक करके निकला गया, तो देखते ही देखते 22 लोगों की भीड़ सामने आई. स्थानीय लोग समेत मकान मालिक भी इस बात से अनजान था. हिन्दू इलाके में गैर समुदाय के लोगों के मिलने से खलबली मच गई है.
महिला आंगनबाडी कार्यकर्ता सुनीता ने जानकारी देते हुए बताया
जब इन लोगों से नाम पूछा गया, तो सभी ने अपना नाम गलत बताया. पहचान पत्र से पता चला कि इनमें 13 लोग मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. शक होने पर टीम ने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य अधिकारियों ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि छत्रपाल जो कि गांव गया हुआ है. उसने गैर समुदाय की युवती झुन्नी, जिसका असल नाम पूजा है, उससे विवाह हुआ था. पूजा पिछले तीन साल से इलाके में घर बदल-बदल कर रह रही है. झुन्नी उर्फ पूजा ने बताया कि उसके परिवार के कुछ लोग 19 मार्च को कुशीनगर से यहां मिलने आए थे, लेकिन लॉकडाउन होने के कारण यही फंस गए.
22 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया
पुलिस प्रशासनिक ने सभी को संदिग्ध मानते हुए घर में रह रहे 22 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है. सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. एक व्यक्ति को सर्दी,जुकाम की शिकायत भी है, जिसके चलते इलाके को सैनिटाइज कर दिया गया है. घर में 3 परिवार रह रहे हैं, जिनमें से 13 मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपनी आइडेंटिटी पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों से छुपाकर रखी थी.