ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी की दरियादिलीः एक्सीडेंट में घायल महिला को गोद में उठाकर बेड तक पहुंचाया - अलीगढ़ में पुलिस की मानवता

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक पुलिसकर्मी ने एक घायल महिला की मदद की. उनके इस काम की पूरे जिले में वाहवाही हो रही है.

अलीगढ़
अलीगढ़
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 8:14 PM IST

अलीगढ़: पुलिस के बारे में अक्सर शिकायतें ही सुनने को मिलती हैं लेकिन अलीगढ़ जिले में एक पुलिसकर्मी ने ऐसा काम किया जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. पुलिसकर्मी ने एक्सीडेंट में घायल हुई वृद्ध महिला को गोद में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, छर्रा में भर्ती कराया. दरियादिली दिखाने वाले पुलिसकर्मी शिवनारायण ने बताया कि जान बचाना हमारा काम है. यह दुर्घटना थाना गंगीरी क्षेत्र के काली नदी के पास हुई.

महिला की मदद

ये है पूरा घटनाक्रम
दरअसल, मंगलवार को अलीगढ़ जिले में गंगीरी-छर्रा बॉर्डर पर काली नदी के पास लोडर व ई-रिक्शा में भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें तीन महिला सहित चार लोग गंभीर घायल हो गए. वहीं पीआरवी 759 पर तैनात शिव नारायण को इसकी सूचना राहगीरों से मिली. वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए. घायलों को गाड़ी में बैठाकर अस्पताल तक आए. एक्सीडेंट में हुई घायल बुजुर्ग महिला को गोदी में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा में भर्ती कराया. इस कोरोना काल में जहां लोग एक दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं, वहीं शिव नारायण ने गोद में उठाकर वृद्ध घायल महिला को अस्पताल के बेड पर पहुंचाया. शिव नारायण बताते हैं कि पहले जनता की सेवा करना जरूरी है.

इसे भी पढ़ेंः ऑक्सीजन की भीख मांगती इस मां के क्रंदन से अस्पताल में मचा हड़कंप

गोद में उठाकर बेड तक ले गए
बहुत कम ऐसे पुलिस कर्मी देखे जाते हैं, जो सेवाभाव से इंसानियत की मदद करते है. अलीगढ़ में कांस्टेबल शिव नारायण ने कोरोना काल में एक्सीडेंट में घायल तड़प रही महिला को न केवल अस्पताल की दहलीज पर पहुंचाया बल्कि गोद में उठाकर सरकारी अस्पताल के बेड तक ले गए. इस बात की पूरे जिले में वाहवाही हो रही है.

अलीगढ़: पुलिस के बारे में अक्सर शिकायतें ही सुनने को मिलती हैं लेकिन अलीगढ़ जिले में एक पुलिसकर्मी ने ऐसा काम किया जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. पुलिसकर्मी ने एक्सीडेंट में घायल हुई वृद्ध महिला को गोद में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, छर्रा में भर्ती कराया. दरियादिली दिखाने वाले पुलिसकर्मी शिवनारायण ने बताया कि जान बचाना हमारा काम है. यह दुर्घटना थाना गंगीरी क्षेत्र के काली नदी के पास हुई.

महिला की मदद

ये है पूरा घटनाक्रम
दरअसल, मंगलवार को अलीगढ़ जिले में गंगीरी-छर्रा बॉर्डर पर काली नदी के पास लोडर व ई-रिक्शा में भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें तीन महिला सहित चार लोग गंभीर घायल हो गए. वहीं पीआरवी 759 पर तैनात शिव नारायण को इसकी सूचना राहगीरों से मिली. वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए. घायलों को गाड़ी में बैठाकर अस्पताल तक आए. एक्सीडेंट में हुई घायल बुजुर्ग महिला को गोदी में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा में भर्ती कराया. इस कोरोना काल में जहां लोग एक दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं, वहीं शिव नारायण ने गोद में उठाकर वृद्ध घायल महिला को अस्पताल के बेड पर पहुंचाया. शिव नारायण बताते हैं कि पहले जनता की सेवा करना जरूरी है.

इसे भी पढ़ेंः ऑक्सीजन की भीख मांगती इस मां के क्रंदन से अस्पताल में मचा हड़कंप

गोद में उठाकर बेड तक ले गए
बहुत कम ऐसे पुलिस कर्मी देखे जाते हैं, जो सेवाभाव से इंसानियत की मदद करते है. अलीगढ़ में कांस्टेबल शिव नारायण ने कोरोना काल में एक्सीडेंट में घायल तड़प रही महिला को न केवल अस्पताल की दहलीज पर पहुंचाया बल्कि गोद में उठाकर सरकारी अस्पताल के बेड तक ले गए. इस बात की पूरे जिले में वाहवाही हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.