ETV Bharat / state

अलीगढ़: पुलिस ने जारी किया साइबर हेल्पलाइन नंबर - cyber crime

अलीगढ़ पुलिस ने साइबर ठगों से निपटने के लिए कमर कस ली है. शुक्रवार को पुलिस की ओर से साइबर सेल का फोन नंबर जारी किया गया. एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

aligarh police news
एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 3:03 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 3:23 PM IST

अलीगढ़: साइबर ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए अलीगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को साइबर सेल का फोन नंबर और एक मेल आईडी जारी की. साइबर ठगी के संबंध में लोग साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 7839876377 पर फोन कर सकते हैं.

वहीं sogpolali-up@nic.in पर मेल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. व्हाट्सएप नंबर और मेल आईडी पर ऑनलाइन ठगी की तत्काल सूचना मिलने पर साइबर टीम पैसा वापस कराने का प्रयास करेगी. एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि कोरोना महामारी के बीच साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं. जो लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज करते हैं, उनको हैक करके उनसे पैसे की डिमांड की जाती है. कई लोग ओटीपी के माध्यम से फ्रॉड कॉल करके पैसा ट्रांसफर कर लेते हैं. इसको कंट्रोल करने के लिए एसएसपी ने हमारे यहां साइबर सेल पहले से ही गठित है. अब उसको सुदृढ़ किया जा रहा है. लोगों के लिए एसएसपी ने 7839876377 नंबर जारी किया है. इस नंबर पर लोग साइबर क्राइम से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए एक मेल आईडी sogpolali-up@nic.in भी बनाई गई है. इसके अलावा गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का जो हमारा साइबर पोर्टल है जिसका नाम है cyberpolice.nic.in. इस पर भी साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं.

एसपी क्राइम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले में 10 लाख रुपये के ऑनलाइन फ्रॉड हुआ था. पुलिस विभाग ने पीड़ित के खाते में पैसा वापस कराने में सफलता हासिल की है.

अलीगढ़: साइबर ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए अलीगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को साइबर सेल का फोन नंबर और एक मेल आईडी जारी की. साइबर ठगी के संबंध में लोग साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 7839876377 पर फोन कर सकते हैं.

वहीं sogpolali-up@nic.in पर मेल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. व्हाट्सएप नंबर और मेल आईडी पर ऑनलाइन ठगी की तत्काल सूचना मिलने पर साइबर टीम पैसा वापस कराने का प्रयास करेगी. एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि कोरोना महामारी के बीच साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं. जो लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज करते हैं, उनको हैक करके उनसे पैसे की डिमांड की जाती है. कई लोग ओटीपी के माध्यम से फ्रॉड कॉल करके पैसा ट्रांसफर कर लेते हैं. इसको कंट्रोल करने के लिए एसएसपी ने हमारे यहां साइबर सेल पहले से ही गठित है. अब उसको सुदृढ़ किया जा रहा है. लोगों के लिए एसएसपी ने 7839876377 नंबर जारी किया है. इस नंबर पर लोग साइबर क्राइम से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए एक मेल आईडी sogpolali-up@nic.in भी बनाई गई है. इसके अलावा गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का जो हमारा साइबर पोर्टल है जिसका नाम है cyberpolice.nic.in. इस पर भी साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं.

एसपी क्राइम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले में 10 लाख रुपये के ऑनलाइन फ्रॉड हुआ था. पुलिस विभाग ने पीड़ित के खाते में पैसा वापस कराने में सफलता हासिल की है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.