अलीगढ़: जिले के थाना सासनी गेट क्षेत्र में छह दिन पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या की थी. आरोपी प्रेमी को पुलिस ने भुजपुरा चौराहे से गिरफ्तार किया. प्रेमी को प्रेमिका ब्लैकमेल कर रही थी. जिसके चलते प्रेमी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया.
- पूरा मामला सासनी थाना क्षेत्र का है.
- छह दिन पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है.
- दरअसल प्रेमी को उसकी प्रेमिका ब्लैकमेल कर रही थी.
- ये बात आरोपी प्रेमी की पत्नी को भी पता चल गया.
- जिससे परेशान प्रेमी ने प्रमिका की गला दबाकर हत्या कर दी.
थाना सासनी गेट में एक तारीख को एक महिला की डेड बॉडी मिली थी. इसके संबंध में मृतका के भाई ने एक लिखित तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-डॉ. अरविंद कुमार, एसपी क्राइम, अलीगढ़