ETV Bharat / state

शहीद स्मारकों पर हर शनिवार राष्ट्र धुन बजाएगा पुलिस बैंड, जिला विकास अधिकारी ने दिए निर्देश - अलीगढ़ की खबरें

अलीगढ़ के विकास भवन स्थित गांधी सभागार में बुधवार को जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने बैठक की. बैठक में जिले के सभी ब्लॉकों के शहीद स्मारकों पर शाम के वक्त कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर निर्देश दिए गए. आजादी के अमृत महोत्सव के चलते शहीदों के सम्मान में हर शनिवार को पुलिस बैंड राष्ट्रधुन बजाएगा.

शहीद स्मारकों पर हर शनिवार को राष्ट्र धुन पर बजेगा पुलिस बैंड
शहीद स्मारकों पर हर शनिवार को राष्ट्र धुन पर बजेगा पुलिस बैंड
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 11:05 PM IST

अलीगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव के चलते अलीगढ़ के विकास भवन स्थित गांधी सभागार में बुधवार को जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने बैठक की. यह बैठक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के स्मारकों पर कार्यक्रम आयोजन के संबंंध में की गई. इस दौरान डीडीओ ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित तमाम निर्देश दिए.

जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों में स्थित शहीद स्मारकों पर हर शनिवार को शाम पांच बजे से शाम 6 बजे के बीच राष्ट्रधुन पर आधारित पुलिस बैंड बजाया जाएगा. बताया कि इस दौरान देशभक्ति से प्रेरित गीतों की स्वर लहरी भी गूंजेगी.

डीडीओ ने कहा कि राष्ट्र की आजादी के लिए देश के जिन महान सपूतों ने अपना सबकुछ त्याग दिया और प्राणों का बलिदान दिया, उन बलिदानियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए. इतने बलिदानों के बाद मिली इस आजादी की रक्षा हम सभी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करनी है.

यह भी पढ़ें- सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत समेत 13 की मौत

कहा कि इसी क्रम में देश के वीर शहीदों को नमन करने के लिए जनपद में स्थित शहीद स्मारकों पर पुलिस बैंड व राष्ट्रीय गीतों का आयोजन किया जाएगा. निर्देश दिए गए कि सभी शहीद स्मारकों व शहीद स्थानों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवथा की जाए. जनपद के प्रत्येक ब्लॉक के शहीद स्मारकों से संबंधित अधिकारियों को शहीद स्मारकों की साफ-सफाई के साथ वहां शहीद का नाम, पूरा पता व फोटो सहित पूरा विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया है. गांवों का सुंदरीकरण कराने का भी निर्देश दिए गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव के चलते अलीगढ़ के विकास भवन स्थित गांधी सभागार में बुधवार को जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने बैठक की. यह बैठक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के स्मारकों पर कार्यक्रम आयोजन के संबंंध में की गई. इस दौरान डीडीओ ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित तमाम निर्देश दिए.

जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों में स्थित शहीद स्मारकों पर हर शनिवार को शाम पांच बजे से शाम 6 बजे के बीच राष्ट्रधुन पर आधारित पुलिस बैंड बजाया जाएगा. बताया कि इस दौरान देशभक्ति से प्रेरित गीतों की स्वर लहरी भी गूंजेगी.

डीडीओ ने कहा कि राष्ट्र की आजादी के लिए देश के जिन महान सपूतों ने अपना सबकुछ त्याग दिया और प्राणों का बलिदान दिया, उन बलिदानियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए. इतने बलिदानों के बाद मिली इस आजादी की रक्षा हम सभी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करनी है.

यह भी पढ़ें- सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत समेत 13 की मौत

कहा कि इसी क्रम में देश के वीर शहीदों को नमन करने के लिए जनपद में स्थित शहीद स्मारकों पर पुलिस बैंड व राष्ट्रीय गीतों का आयोजन किया जाएगा. निर्देश दिए गए कि सभी शहीद स्मारकों व शहीद स्थानों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवथा की जाए. जनपद के प्रत्येक ब्लॉक के शहीद स्मारकों से संबंधित अधिकारियों को शहीद स्मारकों की साफ-सफाई के साथ वहां शहीद का नाम, पूरा पता व फोटो सहित पूरा विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया है. गांवों का सुंदरीकरण कराने का भी निर्देश दिए गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.