अलीगढ़: सासनी गेट इलाके से पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से 282 किलो पीतल की सीट कटिंग, 250 किलो के पीतल के पैटर्न फार्मा के साथ छोटी-बड़ी पीतल की 60 मूर्तियां भी बरामद की गई हैं. मौके से चोरों के दो अन्य साथी भागने में कामयाब रहे.
यह है पूरा मामला
- जिले में लूट और चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
- पुलिस ने 2 दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में पीतल का सामान बरामद किया गया है.
- चोरों के पास से 282 किलो पीतल की सीट कटिंग और 250 किलो के पीतल के पैटर्न बरामद किए गए हैं.
- चोरों के पास से छोटी-बड़ी पीतल की 60 मूर्तियां भी बरामद की गई हैं.
- चोरों के दो अन्य साथी भागने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
- चोरों ने सासनी गेट क्षेत्र के विवेक विहार कॉलोनी में पीतल की फैक्ट्री में चोरी की बात को कबूल किया है.
विवेक विहार क्षेत्र में पीतल की फैक्ट्री से चोरी हुई थी. उस संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जो संबंधित माल था, उसे बरामद कर लिया गया है. इस संबंध में दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है. जो सासनी गेट क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनसे करीब 282 किलो पीतल की सीट कटिंग, करीब 250 किलो पीतल के बर्तन और छोटी-बड़ी पीतल की मूर्तियां बरामद की गई हैं.
-अभिषेक कुमार, एसपी सिटी