मथुरा : जिले की थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने विभिन्न राज्यों के शैक्षणिक बोर्ड की फर्जी मार्कशीट, टीसी अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में पांच अभियुक्तों को फर्जी मार्कशीट, टीसी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित गिरफ्तार किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी युवाओं की तलाश कर उनसे संपर्क बनाते थे. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी संबंधित विश्वविद्यालय शिक्षा बोर्डों के अलग-अलग रेट तय कर वार्षिक दर से फर्जी शिक्षा प्रमाण पत्र, अंक तालिका, टीसी तैयार करके मोटी रकम वसूलने का कार्य करते थे, जिसके अंतर्गत कुछ विश्वविद्यालय बोर्ड भी शामिल होते थे, उनके विरुद्ध भी अलग से कार्रवाई चल रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि एसपी सिटी और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने फर्जी सर्टिफिकेट, मार्कशीट, टीसी इत्यादि एजुकेशनल और प्रोफेशनल डॉक्यूमेंट बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गैंग का मुख्य सरगना मनीष है जो लखनऊ का रहने वाला है. आरोपी मनीष पहले भी इस तरह के कृत्य में जेल जा चुका है.
उन्होंने बताया कि पांच सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से चार जनपद मथुरा के हैं और एक अभियुक्त फरार चल रहा है. पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में फर्जी सर्टिफिकेट, उपकरण बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि छात्रों को यह अपने जाल में फंसाकर कर उनसे अलग-अलग सर्टिफिकेट के लिए अलग-अलग धनराशि वसूल किया करते थे. पकड़े गए गैंग के सदस्यों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी. सदस्यों के विरुद्ध चार्जशीट खोली जाएगी और गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : गाजीपुर पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 2.15 लाख नकद बरामद - POLICE ARRESTED 3 CYBER CRIMINALS