ETV Bharat / state

पुलिस ने मुठभेड़ में राजस्थान का कुख्यात गैंगेस्टर को किया गिरफ्तार - पुलिस ने गिरफ्तार किया गैंगस्टर

आगरा की कागारौल थाना पुलिस ने मुठभेड़ में गैंगस्टर को गिरफ्तार किया. राजस्थान के 15 हजार इनामी गैंगेस्टर को कागारौल में पुलिस ने दबोचा. लूट और गैंगेस्टर के मुकदमे में वांछित आरोपी साथी मिलने आ रहा था आगरा.

महेश कुमार, सीओ अछनेरा.
महेश कुमार, सीओ अछनेरा.
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 10:25 AM IST

आगराः जिले में कागारौल थाना पुलिस ने देर बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद राजस्थान के गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी गैंगेस्टर पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था और पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी. राजस्थान के धौलपुर निवासी आरोपी दीपक अपने साथी से मिलने आगरा आ रहा था, तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दबोच लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया, बुधवार शाम सूचना मिली कि लूट और गैंगेस्टर के मुकदमे में वांछित और 15 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर दीपक कागारौल थाना क्षेत्र आ रहा है. वह कुख्यात लुटेरा है और धौलपुर (राजस्थान) से आ रहा है. इस पर कागारौल थाना पुलिस ने उसकी घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस टीम की कागारौल में घेराबंदी देखकर गैंगस्टर दीपक ने फायरिंग कर दी.

इसे भी पढ़ें-दारोगा के खिलाफ परिजनों ने दिए सबूत, एसएसपी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और उसे दबोच लिया. आरोपी से एक तमंचा, कारतूस भी बरामद हुआ है. आरोपी वारदात और गिरोह के सदस्य से मिलने धौलपुर से आया था. सीओ ने बताया कि आरोपी दीपक के खिलाफ लूट सहित अन्य मामले में 6 से अधिक मुकदमा दर्ज है और लंबे समय से वांछित था. पुलिस आरोपी से पूछताछ करके गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जेल भेजा जा सके.

आगराः जिले में कागारौल थाना पुलिस ने देर बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद राजस्थान के गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी गैंगेस्टर पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था और पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी. राजस्थान के धौलपुर निवासी आरोपी दीपक अपने साथी से मिलने आगरा आ रहा था, तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दबोच लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया, बुधवार शाम सूचना मिली कि लूट और गैंगेस्टर के मुकदमे में वांछित और 15 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर दीपक कागारौल थाना क्षेत्र आ रहा है. वह कुख्यात लुटेरा है और धौलपुर (राजस्थान) से आ रहा है. इस पर कागारौल थाना पुलिस ने उसकी घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस टीम की कागारौल में घेराबंदी देखकर गैंगस्टर दीपक ने फायरिंग कर दी.

इसे भी पढ़ें-दारोगा के खिलाफ परिजनों ने दिए सबूत, एसएसपी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और उसे दबोच लिया. आरोपी से एक तमंचा, कारतूस भी बरामद हुआ है. आरोपी वारदात और गिरोह के सदस्य से मिलने धौलपुर से आया था. सीओ ने बताया कि आरोपी दीपक के खिलाफ लूट सहित अन्य मामले में 6 से अधिक मुकदमा दर्ज है और लंबे समय से वांछित था. पुलिस आरोपी से पूछताछ करके गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जेल भेजा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.