ETV Bharat / state

अलीगढ़: ओवरलोड ट्रकों और अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई - अलीगढ़ में परिवहन विभाग ने काटे चालान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एआरटीओ और पुलिस ने संयुक्त रूप से ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से सीएनजी और एलपीजी किट लगाकर शहर में चल रहे वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.

ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई.
ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई.
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 10:46 PM IST

अलीगढ़: जिले में एआरटीओ और पुलिस ने मंगलवार को ओवरलोड ट्रकों और वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान 12 से अधिक वाहनों का चालान किया गया और दो लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया. वही नियमों की अनदेखी कर शहर में धडल्ले से चल रहे वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. सीमेंट फैक्ट्री में संचालित ओवरलोड ट्रकों के संचालन एवं सीएनजी और एलपीजी किट लगाकर चलने वाले वाहनों की लगातार शिकायत मिल रही थी.

इसको लेकर मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ चतुर्वेदी और जवां थाना इंचार्ज ने संयुक्त कार्रवाई की. एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ चतुर्वेदी ने बताया कि दिन भर चली कार्रवाई में अवैध रूप से चल रहे सीएनजी और एलपीजी किट लगाकर वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 12 से अधिक वाहनों का चालान किया गया.

एलपीजी और सीएनजी किट लगाकर चलने के लिए वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त किट लगवाना होता है. साथ ही उसका भौतिक निरीक्षण कराकर उसे अपने आरसी में दर्ज कराना होता है. नियमों को दरकिनार करते हुए वाहन मालिक सब स्टैंडर्ड एलपीजी और सीएनजी किट लगाकर बिना अप्रूवल के वाहनों का संचालन करते हैं. इससे वाहन में बैठे लोगों की जानमाल का खतरा बना रहता है. पिछले दिनों में इस तरह से कई हादसे सामने आए हैं. जिसमें वाहन में कम क्वालिटी की एलपीजी किट लगे होने के कारण आग लग गई और हादसे में लोगों की जान चली गई.

ओवरलोड ट्रकों के संचालन के कारण सड़कें क्षतिग्रत हो रही थीं. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में लगातार शिकायतें आ रही थीं. मंगलवार दोपहर सीमेंट फैक्ट्री में ओवरलोड वाहनों के संचालित होने की शिकायत प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कार्रवाई की गई. कार्रवाई देख मौके से ट्रक चालक फरार हो गए. इस दौरान तीन ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया है. एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि करीब ढाई लाख का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

अलीगढ़: जिले में एआरटीओ और पुलिस ने मंगलवार को ओवरलोड ट्रकों और वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान 12 से अधिक वाहनों का चालान किया गया और दो लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया. वही नियमों की अनदेखी कर शहर में धडल्ले से चल रहे वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. सीमेंट फैक्ट्री में संचालित ओवरलोड ट्रकों के संचालन एवं सीएनजी और एलपीजी किट लगाकर चलने वाले वाहनों की लगातार शिकायत मिल रही थी.

इसको लेकर मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ चतुर्वेदी और जवां थाना इंचार्ज ने संयुक्त कार्रवाई की. एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ चतुर्वेदी ने बताया कि दिन भर चली कार्रवाई में अवैध रूप से चल रहे सीएनजी और एलपीजी किट लगाकर वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 12 से अधिक वाहनों का चालान किया गया.

एलपीजी और सीएनजी किट लगाकर चलने के लिए वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त किट लगवाना होता है. साथ ही उसका भौतिक निरीक्षण कराकर उसे अपने आरसी में दर्ज कराना होता है. नियमों को दरकिनार करते हुए वाहन मालिक सब स्टैंडर्ड एलपीजी और सीएनजी किट लगाकर बिना अप्रूवल के वाहनों का संचालन करते हैं. इससे वाहन में बैठे लोगों की जानमाल का खतरा बना रहता है. पिछले दिनों में इस तरह से कई हादसे सामने आए हैं. जिसमें वाहन में कम क्वालिटी की एलपीजी किट लगे होने के कारण आग लग गई और हादसे में लोगों की जान चली गई.

ओवरलोड ट्रकों के संचालन के कारण सड़कें क्षतिग्रत हो रही थीं. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में लगातार शिकायतें आ रही थीं. मंगलवार दोपहर सीमेंट फैक्ट्री में ओवरलोड वाहनों के संचालित होने की शिकायत प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कार्रवाई की गई. कार्रवाई देख मौके से ट्रक चालक फरार हो गए. इस दौरान तीन ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया है. एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि करीब ढाई लाख का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.