अलीगढ़: पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बाद भी बच्चा चोरी की अफवाह फैलने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. बच्चा चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने मंदबुद्धि युवक की जमकर की पिटाई कर डाली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं 30 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी.
बच्चा चोर समझकर युवक को पीटा
- यह बच्चा चोर का मामला जंगलगढ़ी इलाके का है.
- पुलिस और प्रशासन बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रहा है.
- इसके बावजूद भी जनपद में बच्चा चोरी की अफवाहों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.
- सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर का रहने वाला एक मंदबुद्धि युवक अपने भाई के घर पैसे लेने गया था.
इसे भी पढ़ें:- बदायूं में दीवार गिरने से 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल, अलीगढ़ रेफर
- इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर बेरहमी से पिटाई करके मरणासन्न कर दिया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपनी कस्टडी में लेकर उपचार के लिए अस्पताल भेजवा दिया है.
- वहीं पुलिस ने बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- वहीं 30 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के जंगलगढ़ी इलाके में घूम रहा था. वहां के स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर कहकर अफवाह फैला करके उसके साथ मारपीट की. उसके बाद काफी लोग इकट्ठा हो गए थे. इस मामले को लेकर अभियोग पंजीकृत किया गया है. फिलहाल अफवाह फैलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. शेष करीब 30 लोगों का चिन्हीकरण किया जा चुका है.
-विशाल पांडे, सीओ