अलीगढ़: जनपद के ताला नगरी क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री के सुपरवाइजर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक कालीचरण रैडिश फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री से ड्यूटी खत्म होने के बाद कालीचरण अपने घर जा रहा था. अनाज मंडी चौराहे के पास पहुंचने पर बाइक सवार बदमाशों ने कनपटी में गोली मार दी. अस्पताल ले जाते समय कालीचरण की मौत हो गई. गुस्साएं ग्रामीणों ने रामघाट रोड स्थित अनाज मंडी चौराहे पर जाम लगा दिया. पुलिस के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए.
घटना थाना हरदुआगंज के अनाज मंडी चौराहे के पास का है. बताया जा रहा है कि कालीचरण रैडिश फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था. फैक्ट्री में एक्सपोर्ट क्वालिटी का ताला और हार्डवेयर का सामान तैयार किया जाता है. शुक्रवार को शाम फैक्ट्री का काम बंद होने पर कालीचरण बाइक से घर को जा रहे थे. रामघाट रोड स्थित अनाज मंडी चौराहे के पास पहुंचने पर बाइक सवार दो बदमाशों ने कालीचरण के कनपटी पर गोली मार दी. गोली लगते ही कालीचरण बाइक से गिर गया. इसके बाद हमलवार बदमाश फरार हो गये. वहीं कालीचरण को जेएन मेडिकल कॉलेज इलाज के लिये लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मामले की घटना परिजनों को दी गयी. मृतक के परिजन किसी भी रंजिश से इंकार कर रहे हैं. मृतक के पिता मुरारी लाल यादव ने बताया कि घटना के वक्त मैं घर पर था. बेटे को गोली मारने की सूचना मिली थी. चर्चा है कि फैक्ट्री में लॉकडाउन के चलते कुछ श्रमिक को निकाला गया था, जिसको लेकर किसी श्रमिक ने रंजिश निकाली है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.