ETV Bharat / state

राकेश टिकैत बोले- MSP के लिए बड़ा आंदोलन करना होगा, आसाम और मेघालय के किसानों को भी मिले लाभ

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को अलीगढ़ के टप्पल पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से साथ बैठक की. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि एमएसपी के लिए एक बड़ा आंदोलन करना होगा.

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 11:47 AM IST

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की मीडिया से बातचीत

अलीगढ़: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को टप्पल पहुंचे. इस दौरान किसान नेता विजय तालान के घर पर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और आगे की रणनीति पर काम करने को कहा गया. राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी (MSP) पर एक बड़े आंदोलन की जरूरत पड़ेगी. उसके लिए देश के किसानों को तैयार रहना चाहिए और इस बार एमएसपी की डिमांड पूरे देश में उठ रही है. आसाम और मेघालय के किसानों को भी एमएसपी का लाभ मिले. क्योंकि, चावल की खेती वहां के किसान भी करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार फसलों की एमएसपी लागू नहीं करती है तो बड़ा आंदोलन करेंगे. सब जगह जाकर किसानों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. अब पूरे देश में इसकी आवाज किसान उठाने लगे हैं.

राकेश टिकैत ने किसानों की बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान को लेकर कहा कि किसानों का 50 प्रतिशत नुकसान हो गया है. इसको लेकर अधिकारियों को चिट्ठी लिख रहे हैं और फिजिकल रूप से हर खेत का सर्वे करने के लिए कहा है. उसका मुआवजा उसी आधार पर तय करें. उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश इन क्षेत्रों में किसानों को नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि आम और लीची के बाग को भी नुकसान हुआ है. बागवानी करने वाले किसान भी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इसका मुआवजा भी सरकार को तुरंत देना चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिले.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरसों में बहुत नुकसान है. गेहूं में भी नुकसान है. उन्होंने कहा कि कटाई होगी तो लेबर कॉस्ट बढ़ेगी. प्रोडक्शन कम होगा. कहा कि जब मजदूरी बढ़ जाएगी तो किसानों को 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा. किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार करे. राकेश टिकैट टप्पल इलाके में संगठन को मजबूत करने आए थे. इस इलाके में टिकैट से जुड़े किसानों का बड़ा समर्थक रहता है.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने कहा-निकाय चुनाव में साफ होगी भाजपा की फैलाई गंदगी, सीएम के लिए कही यह बात

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की मीडिया से बातचीत

अलीगढ़: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को टप्पल पहुंचे. इस दौरान किसान नेता विजय तालान के घर पर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और आगे की रणनीति पर काम करने को कहा गया. राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी (MSP) पर एक बड़े आंदोलन की जरूरत पड़ेगी. उसके लिए देश के किसानों को तैयार रहना चाहिए और इस बार एमएसपी की डिमांड पूरे देश में उठ रही है. आसाम और मेघालय के किसानों को भी एमएसपी का लाभ मिले. क्योंकि, चावल की खेती वहां के किसान भी करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार फसलों की एमएसपी लागू नहीं करती है तो बड़ा आंदोलन करेंगे. सब जगह जाकर किसानों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. अब पूरे देश में इसकी आवाज किसान उठाने लगे हैं.

राकेश टिकैत ने किसानों की बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान को लेकर कहा कि किसानों का 50 प्रतिशत नुकसान हो गया है. इसको लेकर अधिकारियों को चिट्ठी लिख रहे हैं और फिजिकल रूप से हर खेत का सर्वे करने के लिए कहा है. उसका मुआवजा उसी आधार पर तय करें. उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश इन क्षेत्रों में किसानों को नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि आम और लीची के बाग को भी नुकसान हुआ है. बागवानी करने वाले किसान भी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इसका मुआवजा भी सरकार को तुरंत देना चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिले.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरसों में बहुत नुकसान है. गेहूं में भी नुकसान है. उन्होंने कहा कि कटाई होगी तो लेबर कॉस्ट बढ़ेगी. प्रोडक्शन कम होगा. कहा कि जब मजदूरी बढ़ जाएगी तो किसानों को 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा. किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार करे. राकेश टिकैट टप्पल इलाके में संगठन को मजबूत करने आए थे. इस इलाके में टिकैट से जुड़े किसानों का बड़ा समर्थक रहता है.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने कहा-निकाय चुनाव में साफ होगी भाजपा की फैलाई गंदगी, सीएम के लिए कही यह बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.