अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर अफीफउल्ला खान को हटा दिया गया है. उनकी जगह लॉ फैकल्टी के प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली को प्रॉक्टर बनाया गया है. प्रो. मोहम्मद वसीम अली दो साल के लिए प्रॉक्टर बनाए गए हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व प्रॉक्टर प्रो. अफीफउल्ला खान के अनुरोध पर ही उनको हटाया गया है.
एएमयू में 15 दिसंबर की घटना के बाद से ही प्रॉक्टर हटाने की मांग हो रही थी. छात्र पिछले 51 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने बताया कि हमारी मांग थी कि कुलपति, रजिस्ट्रार और प्रॉक्टर इस्तीफा दें. प्रॉक्टर का इस्तीफा होने से छात्रों की पहली जीत है. उन्होंने बताया कि प्रोटेस्ट करते हुए 51 दिन हो चुके हैं. अभी प्रॉक्टर हटाए गए हैं. कुलपति, रजिस्ट्रार और डीएसडब्ल्यू को हटाने की मांग है. उन्होंने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून का मुद्दा चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें- अलीगढ़: हिंदु जागरण मंच के पदाधिकारियों ने मांगी भीख, किया विरोध प्रदर्शन