अलीगढ़ः जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां दुकान खाली कराने के लिए मालिक ने दुकानों की छतें ही तोड़ डाली. मामला बन्नादेवी के मसूदाबाद चौराहे स्थित बस स्टैंड के पास की है. दरअसल यहां किराएदार 40 साल दुकानें संचालित कर रहे हैं. मकान मालिक ने जब जगह खाली करने को कहा तो विवाद बढ़ गया और मकान स्वामी ने देर रात होटल सहित तीन दुकानों की छत तोड़ दी. अब मामला पुलिस थाने पहुंच गया है.
मामला जनपद के थाना बन्नादेवी क्षेत्र का है. जहां मकान मालिक और किराएदार के बीच अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दोनों के बीच मकान खाली कराने को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा है. किराएदारों ने मकान मालिक पर छत तोड़ने का आरोप लगाया है. किराएदारों के अनुसार मकान मालिक ने देर रात होटल सहित तीन दुकानों की छतें तोड़ दी. मामले में पुलिस जांच कर कर रही है.
थाना बन्नादेवी के मसूदाबाद चौराहे स्थित बस स्टैंड के पास धर्मेंद्र के माकान में तीन किरायेदार 40 साल से रह रहे हैं. जिसमें मनजीत सिंह पिछले 30 सालों से होटल चला रहे हैं. राजेश 40 साल से ऑटो पार्ट्स की दुकान और तीसरे किराएदार सुरेन्द्र 45 साल से मिठाई की दुकान चला रहे हैं. तीनों किराएदारों ने आरोप लगाया है कि माकान मालिक धर्मेन्द्र ने उनके छतों को तोड़ दिया है.
तीनों किराएदोरों के अनुसार वे नियमित रूप से किराया भी देते हैं. जिसकी रसीद भी उनके पास है. इसके बावजूद भी माकान मालिक कमरा खाली करने का दबाव बना रहे हैं. जब कमरा खाली नहीं किए तो वे रात को दुकान का छत ही तोड़ दिए. पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप