अलीगढ़: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के बाद एएमयू के एक कश्मीरी छात्र ने ट्विटर पर विवादस्पद ट्वीट करके सनसनी फैला दी थी. छात्र की प्रोफाइल के अनुसार उसका नाम वासीम हिलाल है और वह एएमयू के गणित विभाग का छात्र बताया गया है. उसे स्टूडेंट कोड आफ कंडक्ट के तहत विश्वविद्यालय से सस्पेंड किया गया है.
एएमयू पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया कि पुलवामा के शहीद परिवारों के साथ खड़े हैं. उन्होंने बताया कि वसीम हिलाल नाम के छात्र का ट्वीट आया है, जो ऑब्जेक्शनेबल है. उन्होंने बताया इसका संज्ञान लिया गया है और उसे स्टूडेंट कोड आफ कंडक्ट के तहत विश्वविद्यालय से सस्पेंड किया गया है. उन्होंने कहा कि हम एक- दो लोगों की वजह से विश्वविद्यालय को बदनाम नहीं होने देंगे. उन्होंने बताया कि यहां बीएससी मैथमेटिक्स कर रहा था और बीएम हॉस्टल में रह रहा था.
उमर पीरजादा ने बताया कि यह एजुकेशनल इंस्टीट्यूट है. देश निर्माण का काम किया जाता है. छात्र को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जो एफआइआर किया उसके बारे में जानकारी नहीं है. एफआईआर के तहत ट्विटर हैंडल पर वसीम हिलाल का ट्वीट है. यह ट्वीट कश्मीर में पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के संबंध में है, जिसमें 'हाउज द ग्रेट सर' कहा गया है. जो शहीद हुए जवानों का अपमान है.
एफआईआर गोविंद बल्लभ शर्मा की तरफ से थाना सिविल लाइन में दर्ज की गई है. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 के सेक्शन 67 और धारा 153 ए के तहत ये मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएसपी आकाश कुलहरी ने बताया कि इस ट्विटर हैंडल को संज्ञान में लिया गया है. इस मामले में वसीम हिलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. हालांकि अब इसकी आईडी बंद है, लेकिन सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.