अलीगढ़: अलीगढ़ के टप्पल में सोमवार को राष्ट्रीय लोक दल द्वारा आयोजित युवा महापंचायत में राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी पहुंचे. इस दौरान अग्निपथ योजना और व्यापक बेरोजगारी के विरोध में महापंचायत को सुनने के लिए टप्पल और आस-पास के इलाकों से बड़ी संख्या में किसान और युवा यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पर पहुंचे. हालांकि इस महापंचायत में सपा के लोग नहीं दिखे. लेकिन इस रैली में वक्ताओं ने अग्निपथ योजना का खुलकर विरोध किया. वहीं, महापंचायत में सेना के रिटायर फौजी भी खुलकर सरकार के खिलाफ बोले.
इस सम्मेलन में जयंत चौधरी ने कहा कि सेना के साथ खिलवाड़ करने वाला राष्ट्रवादी नहीं हो सकता. राष्ट्र के आगे बड़े-बड़े खतरे हैं. चीन घुसपैठ कर रहा है. हमारे पड़ोसी देश से रिश्ते खराब हैं. बांग्लादेश, नेपाल, चीन, पाकिस्तान से रिश्ते अच्छे नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी ने किसानों को बांटे अंश धारक प्रमाण पत्र, बोले- बायो डीजल को बढ़ावा देने के लिए तैयार रहें
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में जाने वाला नौजवान मजबूरी में नहीं जाता. वह तनख्वाह लेने नहीं जाता. उसके पीछे एक भावना होती है. जब बच्चा आंख खोलता है तो देखता है. मेरे चाचा, ताऊ, पापा सेना में रह चुके हैं और उसके अंदर यह इच्छा जिंदा होती है कि वे भी सेना में जाए. जयंत चौधरी ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि 4 साल के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों को पक्की नौकरी दे देंगे. तो वह आज ही क्यों नहीं दे देते. 25 प्रतिशत को ही सेना में लिया जाएं. उन्होंने कहा कि सरकार 46,000 भर्ती निकाली है. लेकिन वह केवल 15,000 ही लोगों को सेना में पक्की नौकरी दें, पेंशन दे. लेकिन यह दोगलापन बर्दाश्त नहीं होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप