ETV Bharat / state

सेना के साथ खिलवाड़ करने वाला राष्ट्रवादी नहीं हो सकता: रालोद मुखिया - मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध

राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) सोमवार को अलीगढ़ पहुंचे. यहां वे टप्पल यमुना एक्सप्रेस वे (Tappal Yamuna Expressway) इंटरचेंज पर आयोजित महापंचायत (mahapanchayat abhiyan) में शामिल हुए. इस मौके पर जयंत चौधरी का स्वागत किया गया.

etv bharat
जयंत चौधरी का अलीगढ़ दौरा
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 9:59 AM IST

Updated : Jul 11, 2022, 5:32 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ के टप्पल में सोमवार को राष्ट्रीय लोक दल द्वारा आयोजित युवा महापंचायत में राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी पहुंचे. इस दौरान अग्निपथ योजना और व्यापक बेरोजगारी के विरोध में महापंचायत को सुनने के लिए टप्पल और आस-पास के इलाकों से बड़ी संख्या में किसान और युवा यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पर पहुंचे. हालांकि इस महापंचायत में सपा के लोग नहीं दिखे. लेकिन इस रैली में वक्ताओं ने अग्निपथ योजना का खुलकर विरोध किया. वहीं, महापंचायत में सेना के रिटायर फौजी भी खुलकर सरकार के खिलाफ बोले.

इस सम्मेलन में जयंत चौधरी ने कहा कि सेना के साथ खिलवाड़ करने वाला राष्ट्रवादी नहीं हो सकता. राष्ट्र के आगे बड़े-बड़े खतरे हैं. चीन घुसपैठ कर रहा है. हमारे पड़ोसी देश से रिश्ते खराब हैं. बांग्लादेश, नेपाल, चीन, पाकिस्तान से रिश्ते अच्छे नहीं है.

राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो भर्तियां चल रही हैं, उसमें भ्रष्टाचार का खुलासा हो चुका है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि जितने भी पद खाली पड़े हैं. सब को जल्द से जल्द भरा जाएं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध (Opposition to Agneepath plan of Modi government) हुआ. लोग खुद ही सड़क पर आएं. उन्हें किसी ने बुलाया और भड़काया नहीं था. लोगों के अंदर सरकार के प्रति गुबार था.
etv bharat
राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी ने किसानों को बांटे अंश धारक प्रमाण पत्र, बोले- बायो डीजल को बढ़ावा देने के लिए तैयार रहें

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में जाने वाला नौजवान मजबूरी में नहीं जाता. वह तनख्वाह लेने नहीं जाता. उसके पीछे एक भावना होती है. जब बच्चा आंख खोलता है तो देखता है. मेरे चाचा, ताऊ, पापा सेना में रह चुके हैं और उसके अंदर यह इच्छा जिंदा होती है कि वे भी सेना में जाए. जयंत चौधरी ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि 4 साल के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों को पक्की नौकरी दे देंगे. तो वह आज ही क्यों नहीं दे देते. 25 प्रतिशत को ही सेना में लिया जाएं. उन्होंने कहा कि सरकार 46,000 भर्ती निकाली है. लेकिन वह केवल 15,000 ही लोगों को सेना में पक्की नौकरी दें, पेंशन दे. लेकिन यह दोगलापन बर्दाश्त नहीं होगा.

etv bharat
अलीगढ़ में महापंचायत
जयंत ने कहा कि बड़ी व्यवहारिक बात है. सेना में भर्ती 3 हजार पद के लिए होती है और साढे़ सात लाख आवेदन किया. यह योजना की सफलता नहीं है. यह दर्शाता है कि लोग कितने फेस्टेट हैं. कोई अवसर युवाओं को नहीं मिल रहा है. 2019 के बाद से ही जान-बूझकर कोई भर्ती नहीं की गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: अलीगढ़ के टप्पल में सोमवार को राष्ट्रीय लोक दल द्वारा आयोजित युवा महापंचायत में राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी पहुंचे. इस दौरान अग्निपथ योजना और व्यापक बेरोजगारी के विरोध में महापंचायत को सुनने के लिए टप्पल और आस-पास के इलाकों से बड़ी संख्या में किसान और युवा यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पर पहुंचे. हालांकि इस महापंचायत में सपा के लोग नहीं दिखे. लेकिन इस रैली में वक्ताओं ने अग्निपथ योजना का खुलकर विरोध किया. वहीं, महापंचायत में सेना के रिटायर फौजी भी खुलकर सरकार के खिलाफ बोले.

इस सम्मेलन में जयंत चौधरी ने कहा कि सेना के साथ खिलवाड़ करने वाला राष्ट्रवादी नहीं हो सकता. राष्ट्र के आगे बड़े-बड़े खतरे हैं. चीन घुसपैठ कर रहा है. हमारे पड़ोसी देश से रिश्ते खराब हैं. बांग्लादेश, नेपाल, चीन, पाकिस्तान से रिश्ते अच्छे नहीं है.

राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो भर्तियां चल रही हैं, उसमें भ्रष्टाचार का खुलासा हो चुका है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि जितने भी पद खाली पड़े हैं. सब को जल्द से जल्द भरा जाएं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध (Opposition to Agneepath plan of Modi government) हुआ. लोग खुद ही सड़क पर आएं. उन्हें किसी ने बुलाया और भड़काया नहीं था. लोगों के अंदर सरकार के प्रति गुबार था.
etv bharat
राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी ने किसानों को बांटे अंश धारक प्रमाण पत्र, बोले- बायो डीजल को बढ़ावा देने के लिए तैयार रहें

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में जाने वाला नौजवान मजबूरी में नहीं जाता. वह तनख्वाह लेने नहीं जाता. उसके पीछे एक भावना होती है. जब बच्चा आंख खोलता है तो देखता है. मेरे चाचा, ताऊ, पापा सेना में रह चुके हैं और उसके अंदर यह इच्छा जिंदा होती है कि वे भी सेना में जाए. जयंत चौधरी ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि 4 साल के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों को पक्की नौकरी दे देंगे. तो वह आज ही क्यों नहीं दे देते. 25 प्रतिशत को ही सेना में लिया जाएं. उन्होंने कहा कि सरकार 46,000 भर्ती निकाली है. लेकिन वह केवल 15,000 ही लोगों को सेना में पक्की नौकरी दें, पेंशन दे. लेकिन यह दोगलापन बर्दाश्त नहीं होगा.

etv bharat
अलीगढ़ में महापंचायत
जयंत ने कहा कि बड़ी व्यवहारिक बात है. सेना में भर्ती 3 हजार पद के लिए होती है और साढे़ सात लाख आवेदन किया. यह योजना की सफलता नहीं है. यह दर्शाता है कि लोग कितने फेस्टेट हैं. कोई अवसर युवाओं को नहीं मिल रहा है. 2019 के बाद से ही जान-बूझकर कोई भर्ती नहीं की गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 11, 2022, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.