अलीगढ़ः अखिल भारत हिंदू महासभा प्रवक्ता (All India Hindu Mahasabha) अशोक कुमार पांडे ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है. जिसमें एएमयू कुलपति तारिक मंसूर को जिन्ना समर्थक जिहादी बताया है. इसमें कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विश्वविद्यालय एएमयू (AMU) खतरे में है. यहां हिंदू छात्र भी खतरे में है. वहीं कुलपति को पद से हटने के लिए भी कहा है. बता दें कि एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर का कार्यकाल 15 मई 2022 को पूरा होना था. लेकिन उससे पहले ही राष्ट्रपति भवन से जारी आदेश के अनुसार प्रोफेसर तारिक मंसूर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था.
अखिल भारत हिंदू महासभा लगातार कुलपति तारिक मंसूर को घेरने का काम कर रही है. हिंदू महासभा के प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि कुलपति आरएसएस के साथ फोटो खींचाकर अपने आपको राष्ट्रवादी दिखाने की कोशिश करते हैं. लेकिन वह जिहादियों के समर्थक हैं. कुलपति के कार्यकाल में एएमयू के किसी भी जिहादी छात्र पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई. सीएए (CAA), एनआरसी(NRC) जैसे आंदोलन बड़े स्तर पर कैंपस में चलते रहे. वहीं, हिंदू छात्राओं को जबरन हिजाब पहनाने की बात सामने आती है. हिंदू महासभा ने प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर मांग की है कि एएमयू कुलपति को हटाया जाए और इनकी सीबीआई जांच कराई जाएं.
यह भी पढ़ें-डिजिटल चोरी से बचना है तो बैंक पासवर्ड, कार्ड डेटा, ओटीपी, पिन दूसरों से कतई न करें साझा
यह भी पढ़ें- दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिए हुए जाम, 5 घंटे खड़ी रही