अलीगढ़: आवास विकास कॉलोनी के आदर्श नगर के निवासी गोपाल शर्मा ने अपने पहले ही प्रयास में हिंदी माध्यम से परीक्षा देने वालों में यूपी में पहला स्थान हासिल किया है. गोपाल की ओवरऑल प्रदेश में 15वीं रैंक आई है. उनका चयन एसडीएम पद पर हुआ है.
23 वर्षीय गोपाल ने सरस्वती विद्या मंदिर से 90 फीसदी अंकों के साथ हाईस्कूल और रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज में 82 प्रतिशत अंकों के साथ इंटर की परीक्षा पास की. वहीं 2016 में डीएस कॉलेज से स्नातक करते हुए यूनिवर्सिटी टॉपर रहे और गणित में दो गोल्ड मेडल भी जीते. गोपाल ने 2018 में पहली बार यूपी पीसीएस की परीक्षा दी थी.
गोपाल के पिता अशोक शर्मा किसान है और साथ ही ताला फैक्ट्री में पैकेजिंग का काम करते हैं. गोपाल की मां सुधा देवी का साल 2011 में निधन हो गया था. आर्थिक हालात बेहतर नहीं थे, जिस वजह से गोपाल को ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्च निकालना पड़ता था.
गोपाल ने बताया कि वह टीवी और मोबाइल छोड़कर 12 से 14 घंटे पढ़ाई करते हैं. उन्होंने बताया कि परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं गया है. उन्होंने परिवार से पहली बार पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल की है. गोपाल ने बताया कि इस परीक्षा के लिए उन्हें परिवार, दादा और गुरुजनों से सहयोग मिला. गोपाल की इस सफलता से परिवार में खुशी है और रिश्तेदार व पड़ोस के लोग बधाई देने आ रहे हैं.
गोपाल शर्मा मालवीय पुस्तकालय में पूर्व एसडीएम पंकज वर्मा के निर्देशन में संचालित सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका सेंटर से गाइडेंस प्राप्त किया. गरीब छात्रों को लिये इस सेंटर की नींव कोल तहसील के पूर्व एसडीएम पंकज वर्मा ने रखी थी और इस बार यहां से अलीगढ़ के 10 छात्रों का चयन पीसीएस में हुआ है. इस सेंटर से चयनित छात्रों में अधिकतर मध्यम वर्गीय और निम्न वर्गीय परिवार से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें: UPPCS-2018: बेटियों ने लहराया परचम, टॉप-5 की 3 सीटों पर जमाया कब्जा
सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका सेंटर पहले तहसील कोल के सभागार में चलता था. उसके बाद यह मालवीय पुस्तकालय परिसर में स्थानांतरित कर दी गई. गरीब छात्रों के लिए इस तरह का सेंटर नजीबाबाद और सहारनपुर में भी शुरू किया गया है. इस सेंटर में पूर्व एसडीएम हिमांशु वर्मा, एसडीएम अनिरुद्ध सिंह, नायब तहसीलदार राजकुमार गुप्ता और नायब तहसीलदार विभा श्रीवास्तव के सहयोग से छात्रों को गाइडेंस मिलता है.