अलीगढ़: जनपद के एमयू मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को मिलने वाला हाफ डे खत्म कर दिया गया है. इसकी जगह अब शनिवार को हाफ डे होगा. मेडिकल कॉलेज प्रशासन के इस फैसले से 60 साल से मिलने वाले शुक्रवार को हाफ डे की परंपरा टूट गई है.
दरअसल, 1962 में जवाहर लाल नेहरू ने मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया था. यहां जुमे की नमाज के चलते शुक्रवार को हाफ डे कर दिया गया था. लेकिन अब इसे खत्म कर दिया गया है. इसकी जगह शनिवार को हाफ डे रहेगा. हालांकि मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सुबह 11:30 बजे तक रहेगी. शुक्रवार को हाफ डे खत्म करने के फैसले को एनएमसी टीम से जोड़कर देखा जा रहा है. एनएमसी की टीम यहां शुक्रवार को आई थी, टीम को शिक्षक और कर्मचारी की उपस्थिति कम मिली थी. ज्यादातर लोग नमाज का हवाला देकर चले गए थे.
जैएनन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश भार्गव ने कहा कि नमाज पढ़ने के चलते पिछले 60 साल से शुक्रवार को हाफ डे किया जाता था. लेकिन अब यह हाफ डे शनिवार को होगा. आगे कहा कि, शुक्रवार को वर्किंग डे होता है. इसके चलते मरीज को आना-जाना भी लगा रहता है. लेकिन स्टाफ के हाफ डे पर जाने से मेडिकल में आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
यह भी पढ़ें- एएमयू में बाबरी मस्जिद की बरसी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप, 2 छात्रों पर मुकदमा दर्ज