अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में गरीब बेटियों की शादी के लिए संचालित शादी अनुदान योजना (marriage grant scheme up) में फर्जीवाड़ा हुआ है. इस योजना में हुए घोटाले में दलालों की भूमिका सामने आई है. दलाल, अधिकारियों और कर्मचारियों ने सांठ-गांठ कर फर्जी आवेदनों पर लाखों रुपयों की बंदरबांट कर ली.
फर्जीवाड़े की जानकारी जिलाधिकारी को हुई तो इसकी जांच कराई. समाज कल्याण विभाग उपनिदेशक संदीप कुमार द्वारा की गई जांच में 69 लाख रुपये का घोटाला सामने आया. घोटाले की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई. सबसे बड़ा घोटाला अतरौली तहसील में हुआ. इस घोटाले में दलालों के साथ-साथ जनसेवा केंद्रों की भी भूमिका संदिग्ध है.
जिला समाज कल्याण अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पिछड़े वर्ग के 157 लोगों के मामले सामने आए हैं. शासनादेश के अनुसार, ग्रामीण स्तर के लिए खंड विकास अधिकारी और शहरी क्षेत्र के लिए एसडीएम नोडल अधिकारी नामित किए जाते हैं. इसके अलावा लाभार्थियों का भौतिक और पात्रता का सत्यापन होता है. इसके बाद ही पात्रता की श्रेणी तय की जाती है. 10 अपात्र लोगों को भुगतान नहीं किया गया है. इसमें सिर्फ 147 मामलों में भुगतान किया गया है.
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ः हत्या के आरोप से बरी हुए भाजपा नेता, जुलूस निकालने पर 150 समर्थकों पर FIR दर्ज
जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि मामले की जांच रिपोर्ट मिली है. शादी अनुदान योजना (shadi anudan yojana up 2022) में घोटाले की बात सामने आई थी, जिसकी जांच समाज कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने की. बहुत जल्दी दोषी अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस योजना का जिन लोगों ने फर्जी तरीके से लाभ लिया है, उनसे रिकवरी भी की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप