ETV Bharat / state

अलीगढ़: मिड-डे मील पर बंदरों ने किया हमला, खाना खा रही 4 छात्राएं झुलसी - four girls student are scorched from monkeys attack

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मिड-डे मील का खाना बनाते समय अचानक बंदरों के आने से भगदड़ मच गई, जिससे खाने खाने बैठी चार छात्राएं झुलस गईं. छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में भर्ती छात्रा.
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 4:49 PM IST

अलीगढ़: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मिड-डे मील का खाना बनाते समय दर्दनाक हादसा हो गया. कॉलेज में अचानक बंदरों के आने से भगदड़ मच गई, जिससे मिड-डे मिल में बन रहा दलिया छात्राओं के ऊपर जा गिरा. हादसे में चार छात्राएं झुलस गईं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में भर्ती छात्राएं.

क्या है पूरा मामला-

  • जकीय बालिका इंटर कॉलेज में मिड-डे मील का खाना बन रहा था, तभी अचानक बंदरों के आने से छात्राओं में भगदड़ मच गई.
  • भगदड़ के कारण ड्रम में रखा दलिया छात्राओं पर गिर गया.
  • हादसे में चार छात्राएं झुलस गईं.
  • सिमरन नाम कि छात्रा करीब 20 से 25 प्रतिशत झुलस गई.
  • छात्रा को इलाज के लिए देव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
  • डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा की हालत पहले से बेहतर है.

मेरी बेटी राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ती है. मेरे पास कॉल आई कि आपकी बच्ची बंदरों की भगदड़ की वजह से झुलस गई. इलाज कराने के लिए देव हॉस्पिटल लेकर आए पहले. वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
हजरतअली, झुलसी छात्रा के पिता

अलीगढ़: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मिड-डे मील का खाना बनाते समय दर्दनाक हादसा हो गया. कॉलेज में अचानक बंदरों के आने से भगदड़ मच गई, जिससे मिड-डे मिल में बन रहा दलिया छात्राओं के ऊपर जा गिरा. हादसे में चार छात्राएं झुलस गईं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में भर्ती छात्राएं.

क्या है पूरा मामला-

  • जकीय बालिका इंटर कॉलेज में मिड-डे मील का खाना बन रहा था, तभी अचानक बंदरों के आने से छात्राओं में भगदड़ मच गई.
  • भगदड़ के कारण ड्रम में रखा दलिया छात्राओं पर गिर गया.
  • हादसे में चार छात्राएं झुलस गईं.
  • सिमरन नाम कि छात्रा करीब 20 से 25 प्रतिशत झुलस गई.
  • छात्रा को इलाज के लिए देव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
  • डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा की हालत पहले से बेहतर है.

मेरी बेटी राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ती है. मेरे पास कॉल आई कि आपकी बच्ची बंदरों की भगदड़ की वजह से झुलस गई. इलाज कराने के लिए देव हॉस्पिटल लेकर आए पहले. वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
हजरतअली, झुलसी छात्रा के पिता

Intro:अलीगढ़: अलीगढ़ में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुआ बड़ा हादसा. मिड डे मील का खाना बनते समय आए बंदर. छात्राओं में मची भगदड़. दलिया से भरा पतीला पलटने से चार छात्राएं झुलसी. आनन-फानन में छात्राओं को जिला अस्पताल में कराया भर्ती. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के आला अधिकारी. थाना सासनी गेट क्षेत्र में स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का है मामला.Body:जिला अस्पताल के चिकित्सक ने बताया जीआईसी से स्टूडेंट है. बताया गया है वहां पर जो मिड डे मील बटता है दलिया रखा हुआ था. वहां पर बंदर आज आने की वजह से ड्रम जिसमें दलिया रखा हुआ था वह पलट गया. उसमें बच्ची के ऊपर कई जगह पड़ गया. बच्ची लगभग 20 से 25 परसेंट जली हुई है. बच्ची की अब कंडीशन ठीक है.

झुलसी छात्रा के पिता हजरतअली ने बताया मेरी बेटी राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ती है. मेरे पास कॉल आई कि आपकी बच्ची जल गई है बंदरों की भगदड़ की वजह से, मैं वहां गया देखने. इलाज कराने के लिए देव हॉस्पिटल लेकर आए पहले, वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. छठवीं क्लास में पढ़ती है. समरीन नाम है.तीन चार -बच्चे जले हैं. मेरी बेटी की ज्यादा तबीयत खराब है.Conclusion:सह जिलाविद्यालय निरीक्षक दीप्ति वार्ष्णेय ने बताया इनका एमडीएम का खाना रखा हुआ था. सभी बच्चे लंच में आए थे. मैडम का जैसा कहना है बंदर आ गए थे. जिसे देखकर बच्चे भागे यह बच्चे उसमें दब गये. अचानक से जो ड्रम था वह पलट गया. जिसमें तीन-चार बच्चे घायल है.

बाईट- चिकित्सक, जिला अस्पताल -अलीगढ़
बाईट- हजरतअली, झुलसी छात्रा का पिता
बाईट- दीप्ति वार्ष्णेय, सह जिला विद्यालय निरीक्षक


ललित कुमार,अलीगढ़
Up10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.