अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पिछले वर्ष 15 दिसंबर को सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल को लेकर इस बार जिला प्रशासन ने एएमयू कैंपस के बाहर सतर्कता बढ़ा दी है. रविवार को थाना सिविल लाइन इलाके में स्थित एएमयू कैंपस के बाहर सिविल पुलिस के साथ आरएएफ ने फ्लैग मार्च किया है.
बीते वर्ष 15 दिसंबर को सीएए-एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के चलते छात्र और पुलिस प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी. इसके बाद शहर में भी काफी दिनों तक तनाव की स्थिति बनी रही थी. बवाल के दौरान एसपी सिटी सहित कई पुलिस अधिकारी भी पथराव में चोटिल हुए थे. इसके चलते रविवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया.
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि बीते वर्ष 15 दिसंबर को एएमयू छात्रों द्वारा सीएए और एनआरसी को लेकर बवाल किया गया था. इसके बाद लंबे समय तक हंगामा हुआ था. इसमें सैकड़ोंं की तादात में छात्रों पर मुकदमा दर्ज हुआ था. कई पुलिस ऑफीसर भी घायल हुए थे. बीते वर्ष हुए बवाल को दृष्टिगत रखते हुए एहतियातन एएमयू कैंपस के आस-पास फ्लैग मार्च किया गया है. इसमें आरएएफ की कंपनी समेत स्थानीय पुलिस फोर्स और आलाधिकारी मौजूद रहे.