अलीगढ़ः जिले के थाना बन्नादेवी इलाके में शुक्रवार रात स्पेयर पार्ट्स की एक दुकान में अचानक आग लग गई. दुकान में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है.
सूतमिल चौराहे पर हादसा
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के सूतमिल चौराहे पर स्पेयर पार्ट्स की एक दुकान है. इसमें शुक्रवार रात अचानक आग लग गई. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इलाका पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को आग लगने की सूचना दी. तत्काल मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. आग लगने का कारण दुकान में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. स्थानीय पार्षद अनवर ने बताया कुलदीप सिंह यहां पर मोटर स्पेयर पार्ट्स की दुकान करते हैं. उन्हें अचानक पता चला कि उनकी दुकान में आग लग गई है. इसमें सबकुछ जलकर खाक हो गया. लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, फायरकर्मी नदीम ने बताया कि कुलदीप नाम के व्यक्ति की स्पेयर पार्ट्स की दुकान थी. उसमें आग लग गई थी. थाना बन्नादेवी को जैसे ही सूचना मिली तत्काल फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. आग पूरी तरह बुझा दी गई है.