अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में थाना बन्ना देवी क्षेत्र के रेलवे रोड बाजार स्थित अप्सरा मार्केट में पंजाब एंड सिंध बैंक व ब्यूटी पैलेस कपड़े के शोरूम में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आकर लाखों का माल जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, जांच के बाद आग लगने के कारण की सही जानकारी हो सकेगी.
रेलवे रोड स्थित अप्सरा मार्केट में निचली मंजिल पर ब्यूटी पैलेस कपड़े की दुकान और गोदाम है. जबकि ऊपर की मंजिल पर पंजाब एंड सिंध बैंक है. रविवार तड़के समय करीब 4 बजे अचानक पंजाब एंड सिंध बैंक की ऊपरी मंजिल में आग लग गई. आग ने देखते-देखते रौद्र रूप धारण कर लिया और नीचे की मंजिल स्थित ब्यूटी पैलेस कपड़े की दुकान और गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया.
आग के रौद्र रूप धारण करने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और आसपास के लोगों में दहशत फैला गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. सूचना पर दमकल की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया. आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
रेलवे रोड पर बैंक व कपड़े की दुकान में आग लगने की सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत कर तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना बताया जा रहा है. जांच के उपरांत ही आग लगने की सही कारण और नुकसान का सही आंकलन हो सकेगा.
एफएसओ विजेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक और कपड़े की दुकान में आग लगी थी. जो नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जाएगा. संभव है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है. छह गाड़ियों को आग बुझाने में प्रयोग किया गया. बैंक के रिकॉर्ड दस्तावेज में आग लगने से नुकसान हुआ है. वहीं, कपड़े की दुकान में भी काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ेंः मिट्टी की ढाय गिरने से तीन महिलाएं दबीं, तीनों की हालत गंभीर, पूरा गांव बचाने में जुटा