ETV Bharat / state

अलीगढ़ में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR - aligarh latest news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में थाना क्वार्सी का मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घेराव किया था. इस दौरान उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर को आतंकवाद का अड्डा बताने वाले एएमयू के पूर्व छात्र एवं बसपा पार्षद सद्दाम हुसैन की गिरफ्तारी की मांग की थी. इसी को लेकर कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

थाना क्वार्सी
थाना क्वार्सी
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 4:58 PM IST

अलीगढ़ : बसपा पार्षद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर क्वार्सी थाना पहुंचे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. धारा 144 का उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत 17 नामजद सहित 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

मंगलवार को अलीगढ़ के थाना क्वार्सी का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घेराव किया. इस दौरान उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर को आतंकवाद का अड्डा बताने वाले एएमयू के पूर्व छात्र एवं बसपा पार्षद सद्दाम हुसैन की गिरफ्तारी की मांग की. दरअसल बीते दिनों मध्य प्रदेश स्थित महाकाल मंदिर से विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद बसपा पार्षद सद्दाम हुसैन ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि महाकाल मंदिर आतंकवादियों का अड्डा है. उनकी इस टिप्पणी के बाद शहर के विभिन्न थानों में बसपा पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. थाना क्वार्सी, थाना गांधी पार्क और देहलीगेट में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी बसपा पार्षद सद्दाम हुसैन की गिरफ्तारी नहीं हुई. इसी को लेकर नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने क्वार्सी थाने का घेराव किया.

क्वार्सी थाने पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पढ़ी. इस दौरान कर्यकर्ताओं ने कहा कि यदि आरोपी पार्षद की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आगे भी हम इसी प्रकार प्रदर्शन को बाध्य होंगे. इसके बाद थाना क्वार्सी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारी हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत 17 नामजद सहित 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

मामले को लेकर सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि थाना क्वार्सी पर पार्षद सद्दाम हुसैन के खिलाफ आईटी एक्ट में एक एफआईआर दर्ज की गई थी. उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता आज इकट्ठा हुए थे, उन्होंने थाने के गेट पर धरना प्रदर्शन किया. इन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है, क्योंकि शहर में धारा 144 लागू है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन का भी पालन नहीं किया. सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.