ETV Bharat / state

बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने रौंदा - अलीगढ़ में हादसा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मंगलवार रात एक व्यक्ति और उसके 5 साल के बच्चे को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. वाहन सहित चालक मौके से फरार हो गया. पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया.

कोतवाली इगलास
कोतवाली इगलास
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 11:03 AM IST

अलीगढ़: जिले के थाना इगलास क्षेत्र के अलीगढ़- मथुरा रोड पर घंटाघर के समीप बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मथुरा रोड स्थित घंटाघर के समीप सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों के समझाने का प्रयास किया.

5 साल के बेटे संग जा रहे थे खाना लेने
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात गांव महुआ निवासी रविंद्र कुमार अपने 5 साल के बेटे प्रेम को लेकर बाइक पर होटल से खाना लेने जा रहे थे. मथुरा रोड पर स्थित बिचौला गांव के समीप अज्ञात वाहन से कुचलकर दोनों पिता-पुत्र की मौके पर ही की मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और अलीगढ़ -मथुरा मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम लगा रहे ग्रामीणों ने परिवार वालों के लिए आर्थिक मदद की मांग की. घटना की सूचना पर इगलास एसडीएम कुलदेव सिंह के साथ इलाका पुलिस पहुंच गई. बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाया. ट्रक चालक पर कार्रवाई का आश्वासन देकर करीब 1 घंटे बाद जाम खुलवाया गया.

तहरीर मिलने पर कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

अलीगढ़: जिले के थाना इगलास क्षेत्र के अलीगढ़- मथुरा रोड पर घंटाघर के समीप बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मथुरा रोड स्थित घंटाघर के समीप सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों के समझाने का प्रयास किया.

5 साल के बेटे संग जा रहे थे खाना लेने
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात गांव महुआ निवासी रविंद्र कुमार अपने 5 साल के बेटे प्रेम को लेकर बाइक पर होटल से खाना लेने जा रहे थे. मथुरा रोड पर स्थित बिचौला गांव के समीप अज्ञात वाहन से कुचलकर दोनों पिता-पुत्र की मौके पर ही की मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और अलीगढ़ -मथुरा मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम लगा रहे ग्रामीणों ने परिवार वालों के लिए आर्थिक मदद की मांग की. घटना की सूचना पर इगलास एसडीएम कुलदेव सिंह के साथ इलाका पुलिस पहुंच गई. बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाया. ट्रक चालक पर कार्रवाई का आश्वासन देकर करीब 1 घंटे बाद जाम खुलवाया गया.

तहरीर मिलने पर कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.