अलीगढ़: जिले में दो दिन से लगातार हो रही बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनी हुई है. जिले के खैर इलाके के उदयगढ़ी में एक किसान खेत में फसल देखने गया, जिसकी फसलें बारिश के कारण नष्ट हो गईं थी. इसको देखकर किसान वही गश खाकर गिर पड़ा. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं किसान के परिजनों का कहना है कि फसलों को नुकसान होने के कारण किसान की सदमे से मौत हो गई.
खैर तहसील क्षेत्र में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते गांव उदयगढ़ी निवासी किसान पप्पू अपने खेतों पर फसल को देखने गए थे. बारिश के चलते फसल को जमीन पर लेटे और खेतों में पानी भरा देखा, तो गश खाकर जमीन पर गिर पड़े. आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने तुरंत परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिजन बेहोशी की हालत में पप्पू को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं डीएम ने बारिश से फसलों को हुए नुकसान होने की स्थिति में शिकायत दर्ज कराने के लिये कृषि उपनिदेशक अनिल कुमार को तहसीलवार मोबाइल नम्बर जारी किया है, जिससे किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लाभान्वित किया जा सके.
ये भी पढ़ें- अलीगढ़: भारी बारिश से पानी-पानी हुआ शहर, लेकिन नहीं रुका सीएए-एनआरसी का विरोध