ETV Bharat / state

फर्जी एसडीएम बनकर तहसील दिवस में दिखा रहा था रौब, गिरफ्तार - Fake SDM in Aligarh Tehsil Day

अलीगढ़ में तहसील दिवस से फर्जी एसडीएम गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त एसडीएम बनकर तहसील दिवस में रौब दिखा रहा था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तहसील दिवस से फर्जी एसडीएम गिरफ्तार
तहसील दिवस से फर्जी एसडीएम गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 7:49 PM IST

तहसील दिवस से फर्जी एसडीएम गिरफ्तार

अलीगढ़: जिले में शनिवार को तहसील दिवस के दौरान फर्जी एसडीएम पकड़ा गया है. खुद को एसडीएम बताकर अधिकारियों से मिलता और रौब गांठता था. इसी के साथ सोनभद्र जिले में तैनाती बताता था. पुलिस क्षेत्राधिकारी और एसडीएम को जब शक हुआ तो इसकी जांच कराई तो पोल खुल गई और गिरफ्तार कर लिया.

खैर तहसील में शनिवार को तहसील दिवस पर पुलिस प्रशासन और अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे. इसी दौरान एक युवक खुद को एसडीएम बताकर बात करने लगा. हालांकि उसके हाव-भाव को देखकर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी को शक हुआ. जिसपर उन्होंने खैर एसडीएम मोहम्मद अमान से युवक की संदिग्धता की बात कही. वहीं, शक होने पर युवक का वेरिफिकेशन कराया गया. जब नाम, पता पूछा गया, तो हकीकत पता चली. पूछताछ में नकली एसडीएम पूरा नटवरलाल निकला. फर्जी एसडीएम ने बताया कि उसने मेंस क्वालीफाई किया है और सिविल की तैयारी कर रहा है.

वहीं, इससे पहले भी अभियुक्त ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास पहुंच कर खुद को एसडीएम बताया था. गिरफ्तार युवक का नाम शेखर शर्मा है और थाना पिसावा क्षेत्र के दीवा बजेड़ा का रहने वाला है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. एसडीएम खैर मोहम्मद अमान ने बताया कि एक व्यक्ति एसडीएम बनकर तहसील में आया था. बाद में उसको पकड़ा गया, क्योंकि वह नकली एसडीएम था. वहीं, अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को आदेशित कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसडीएम मोहम्मद अमान ने बताया कि जब युवक से पूछताछ और जानकारी ली गई तो संदिग्ध पाया गया. जिसपर पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा गया.

यह भी पढे़ं: गोरखपुर में फ्री में फर्नीचर लेने में गए थे 3 एसडीएम, पहुंच गए जेल

तहसील दिवस से फर्जी एसडीएम गिरफ्तार

अलीगढ़: जिले में शनिवार को तहसील दिवस के दौरान फर्जी एसडीएम पकड़ा गया है. खुद को एसडीएम बताकर अधिकारियों से मिलता और रौब गांठता था. इसी के साथ सोनभद्र जिले में तैनाती बताता था. पुलिस क्षेत्राधिकारी और एसडीएम को जब शक हुआ तो इसकी जांच कराई तो पोल खुल गई और गिरफ्तार कर लिया.

खैर तहसील में शनिवार को तहसील दिवस पर पुलिस प्रशासन और अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे. इसी दौरान एक युवक खुद को एसडीएम बताकर बात करने लगा. हालांकि उसके हाव-भाव को देखकर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी को शक हुआ. जिसपर उन्होंने खैर एसडीएम मोहम्मद अमान से युवक की संदिग्धता की बात कही. वहीं, शक होने पर युवक का वेरिफिकेशन कराया गया. जब नाम, पता पूछा गया, तो हकीकत पता चली. पूछताछ में नकली एसडीएम पूरा नटवरलाल निकला. फर्जी एसडीएम ने बताया कि उसने मेंस क्वालीफाई किया है और सिविल की तैयारी कर रहा है.

वहीं, इससे पहले भी अभियुक्त ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास पहुंच कर खुद को एसडीएम बताया था. गिरफ्तार युवक का नाम शेखर शर्मा है और थाना पिसावा क्षेत्र के दीवा बजेड़ा का रहने वाला है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. एसडीएम खैर मोहम्मद अमान ने बताया कि एक व्यक्ति एसडीएम बनकर तहसील में आया था. बाद में उसको पकड़ा गया, क्योंकि वह नकली एसडीएम था. वहीं, अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को आदेशित कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसडीएम मोहम्मद अमान ने बताया कि जब युवक से पूछताछ और जानकारी ली गई तो संदिग्ध पाया गया. जिसपर पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा गया.

यह भी पढे़ं: गोरखपुर में फ्री में फर्नीचर लेने में गए थे 3 एसडीएम, पहुंच गए जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.