अलीगढ़: जिले के खैर इलाके में सूकर पालन फार्म हाउस में नकली शराब बनाने का आबकारी विभाग ने भंडाफोड़ किया है. यहां फार्म हाउस की आड़ में नकली शराब बनाई जा रही थी. इसकी सप्लाई ग्रामीण क्षेत्र में की जाती थी. आबकारी विभाग की टीम ने नकली शराब की 14 पेटी बरामद की है. इसके अलावा नकली शराब बनाने की सामग्री भी जब्त की है. इस मामले में पुलिस ने सूकर फार्म हाउस के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
नकली शराब बनाई जा रही थी
जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा ने बताया कि थाना खैर के अरनी चौराहे के पास मुखबिर से सूचना मिली थी कि यहां काफी समय से नकली शराब बनाई जा रही है. इस चौराहे से थोड़ी दूरी पर घना जंगल है. यहीं पर सूकर पालन का फार्म हाउस है. उन्होंने बताया कि दो दिनों से नकली शराब की सूचना पर आबकारी टीम रेकी कर रही थी.
करीब 14 पेटी नकली शराब बरामद
टीम ने आज छापामार कार्रवाई कर नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ किया है. यहां करीब 14 पेटी नकली शराब की बरामद हुई है. साथ ही 6 कैन में 300 लीटर नकली शराब मिली है. इसके साथ ही ब्रांडेड कंपनी के रैपर और सैकड़ों की संख्या में खाली बोतलें बरामद की गई हैं. इस मामले में पुलिस ने सूकर फार्म हाउस के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
फार्म हाउस सुरेश का है और उसने मथुरा निवासी लाला को किराए पर दे रखी थी.आबकारी पुलिस लाला की तलाश में जुट गई है. इससे पता चल सकेगा कि यह शराब कहां-कहां सप्लाई की जा रही थी. करीब 14 पेटी नकली शराब की बरामद हुई है.
-धीरज शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी