अलीगढ़: टप्पल थाना इलाके के मोहल्ला काजीपाड़ा में करीब 4 वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद ससुराल वालों ने तीन सगी बहनों को दहेज की अतिरिक्त मांग करते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया. शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर तीनों बहनों ने न्याय की गुहार लगाई है. जिसमें एसएसपी ने मामले को गंभीरता से देखते हुए संबंधित थाना प्रभारी को दहेज उत्पीड़न समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए हैं.
प्रदेश और देश में महिलाओं के साथ रेप व छेड़छाड़ की घटनाओं से कानून व्यवस्था की पोल खुल रही है. लेकिन घर की चारदीवारी के अंदर होने वाले शोषण और अपराधों पर भी अंकुश नहीं लग रहा है. ऐसा ही एक मामला जिले के टप्पल थाना इलाके का सामने आया है. बता दें, देहलीगेट थाना इलाके के हरी मस्जिद खैर अड्डा निवासी समसुद्दीन का आरोप है कि उसने करीब 4 वर्ष पूर्व अपनी तीन बेटी नगमा, सैबी और सना की शादी तीन सगे भाई आकिर, शकील और आमिर के साथ टप्पल थाना इलाके के मोहल्ला काजीपाड़ा में की थी. पति समेत ससुरालीजनों ने 18 मार्च 2021 को शाम करीब 4 बजे तीनों बहनों के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट कर, दहेज की अतिरिक्त मांग करते हुए घर से निकाल दिया. घटना के बाद तीनों बहनें इलाकाई थाने पर पहुंची जहां पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.
एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता
शनिवार को तीनों बहनें अपनी फरियाद लेकर एसएसपी कार्यालय पर पहुंची. जिस पर एसएससी मुनिराज के निर्देश पर संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. पीड़िता सैबी का कहना है कि उसकी शादी को 4 साल हो गए. शादी के बाद एक साल तो सब कुछ सही रहा, लेकिन उसके बाद तो सुसरालीजनों ने दहेज के लिए बहुत प्रताड़ित किया है और जब से दो बहनों को लड़कियां पैदा हुई है. तब से टॉर्चर और बढ़ गया है. पीड़िता ने बताया कि उसके कोई संतान नहीं है. इसलिए ससुरालवालों ने उसे फांसी लगाने की कोशिश की. जिसकी शिकायत टप्पल थाने पर की गई. जहां कोई सुनवाई नहीं हुई.
पीड़िता के पिता समसुद्दीन ने बताया कि उन्होंने उनकी 3 बेटिोयं की शादी टप्पल में की थी. तभी से दहेज मांगा जा रहा है. पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटियों को दो बेटियां हुई. जिसके बाद अत्याचार बढ़ने लगा. सीओ टप्पल विकास कुमार ने बताया समसुद्दीन नाम के व्यक्ति की तहरीर के मुताबिक मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी 3 पुत्रियां थाना टप्पल क्षेत्र के अंतर्गत एक ही परिवार में शादी की गई थी. जिनके साथ मारपीट हुई है. फिलहाल समसुद्दीन की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न के साथ मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
इसे भी पढे़ं- दहेज विवाद में विवाहिता को उतारा मौत के घाट, दामाद फरार