अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(Aligarh Muslim University) में बीटेक के छात्र मिड सेमेस्टर एग्जाम को पोस्टपोन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने विश्वविद्यालय के अंदर डॉ. जाकिर हुसैन इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने की सड़क जाम कर दिया. बीटेक दूसरे, तीसरे और चौथे सेमेस्टर के छात्र एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की.
दरअसलस 10 अक्टूबर से बीटेक द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों का एग्जाम शुरू हो रहे हैं. छात्रों का कहना है कि अभी तैयारी नहीं हुई है. विश्वविद्यालय प्रशासन जल्दबाजी में परीक्षाएं करा रहा है. इस मुद्दे पर छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच बातचीत भी हुई. मौके पर प्रॉक्टोरियल टीम के साथ असिस्टेंट प्रॉक्टर डॉ. मोहम्मद बिलाल तफ़सीर छात्रों को मनाने का प्रयास किया. , छात्र अपनी बात पर अड़े हुए हैं. जल्दी एग्जाम कराना और तैयारी न होना छात्रों के प्रदर्शन करने की वजह बताई जा रही है.
यह भी पढे़ें:सैलून संचालक दंपति का भाजपा नेता पर धमकाने का आरोप, SSP से लगाई न्याय की गुहार