अलीगढ़: जिले के हाथरस गेट कोतवाली इलाके में नगला सिंघी के पास कुछ बदमाशों ने एक युवक के सिर पर हमलाकर उसकी बाइक लूट ली. बदमाशों की संख्या चार बताई जा रही है. सूचना पर पुलिस पहुंची मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
जानें क्या है मामला
- अलीगढ़ जिले के भटोई गांव के रहने वाले युवक को बदमाशों ने घेर कर उसकी बाइक लूट ली.
- युवक सोमवार को अपनी बाइक से मंडी समिति आ रहा था.
- हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में नगला सिंघी के पास कुछ बदमाशों ने घेर कर युवक पर हमला कर दिया और बाइक लूट ली.
- पीड़ित युवक मंडी समिति में नौकरी करता है और वो अपनी ड्यूटी के लिए जा रहा था.
- फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
सूचना 100 नंबर पर मिली थी. मैने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया है. चारों युवक पहले तो पैदल जा रहे थे. फिर एक युवक ने कहा कि बाइक तो ले लो और बाइक लेकर चले गए. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
-राम शब्द, सीओ सिटी