ETV Bharat / state

व्यापारी के मुनीम से दिनदहाड़े 22 लाख की लूट, बाइक सवार बदमाश फरार.. - aligarh latest news

अलीगढ़ में धनीपुर मंडी के पास गुरुवार की सुबह व्यापारी से बड़ी लूट की घटना हुई. चार बाइक सवार बदमाश बैंक से पैसे लेकर लौट रहे मुनीम से 22 लाख लूटकर फरार हो गए. स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

व्यापारी से हुई बड़ी लूट
व्यापारी से हुई बड़ी लूट
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 4:32 PM IST

अलीगढ़: जिले के महुआखेड़ा थाने के अंतर्गत धनीपुर मंडी के पास गुरुवार सुबह व्यापारी से लूट की बड़ी घटना हो गई. चार बाइक सवार बदमाश बैंक से पैसे लेकर लौट रहे मुनीम से 22 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं, दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक महुआखेड़ा थाना इलाके में गुरुवार को बैंक से पैसे निकालकर मुनीम अजय कुमार लौट रहे रहे थे. इसी दौरान चार बदमाश घात लगाए बैठे थे. मौका मिलते ही चारों बदमाशों ने हमला कर 22 लाख लूट लिए और फरार हो गए.

घटना के संबंध में पीड़ित व्यापारी व पुलिस के बयान

बताया जाता है कि मुनीम अजय कुमार पिछले पांच सालों से गल्ला मंडी में प्रदीप अग्रवाल लाला की दुकान पर काम करते हैं. वहीं मुनीम से लूट गए पैसे भी गल्ला मंडी के ही चार व्यापारियों के बताए जा रहे हैं. लूट की इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित मुनीम से पूछताछ कर आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुट गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

वहीं, पीड़ित मुनीम अजय कुमार का आरोप है कि वह लाला के पैसे लेकर आ रहे थे. रास्ते में बदमाशों ने उनसे 22 लाख लूट लिए. बताया कि मंडी में प्रदीप अग्रवाल लाला की दुकान पर वो पिछले कई सालों से काम करते आ रहे हैं. कहा कि पैसे भी उनके व अन्य व्यापारियों के थे.

बताया कि मोटरसाइकिल पर चार लोग थे. उनके हाथ में तमंचा था. बदमाशों ने उन्हें गिराकर, पैसों से भरे बैग को छीन लिया और तमंचा लहराते हुए भाग गए. घटना के दौरान जब तक उन्होंने शोर मचाया, तब तक वो पैसे लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- उधार रुपये न मिलने पर मौसी से मांगी 10 लाख रुपये की फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार


वहीं, लूट की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ मोहसिन खान ने बताया कि महुआखेड़ा से एक व्यापारी की तरफ से सूचना मिली है कि उनका मुनीम पैसे लेकर जा रहा था. रास्ते में उनसे किसी ने पैसे लूट लिए हैं. सीओ मोहसिन खान ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. साक्ष्य के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: जिले के महुआखेड़ा थाने के अंतर्गत धनीपुर मंडी के पास गुरुवार सुबह व्यापारी से लूट की बड़ी घटना हो गई. चार बाइक सवार बदमाश बैंक से पैसे लेकर लौट रहे मुनीम से 22 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं, दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक महुआखेड़ा थाना इलाके में गुरुवार को बैंक से पैसे निकालकर मुनीम अजय कुमार लौट रहे रहे थे. इसी दौरान चार बदमाश घात लगाए बैठे थे. मौका मिलते ही चारों बदमाशों ने हमला कर 22 लाख लूट लिए और फरार हो गए.

घटना के संबंध में पीड़ित व्यापारी व पुलिस के बयान

बताया जाता है कि मुनीम अजय कुमार पिछले पांच सालों से गल्ला मंडी में प्रदीप अग्रवाल लाला की दुकान पर काम करते हैं. वहीं मुनीम से लूट गए पैसे भी गल्ला मंडी के ही चार व्यापारियों के बताए जा रहे हैं. लूट की इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित मुनीम से पूछताछ कर आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुट गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

वहीं, पीड़ित मुनीम अजय कुमार का आरोप है कि वह लाला के पैसे लेकर आ रहे थे. रास्ते में बदमाशों ने उनसे 22 लाख लूट लिए. बताया कि मंडी में प्रदीप अग्रवाल लाला की दुकान पर वो पिछले कई सालों से काम करते आ रहे हैं. कहा कि पैसे भी उनके व अन्य व्यापारियों के थे.

बताया कि मोटरसाइकिल पर चार लोग थे. उनके हाथ में तमंचा था. बदमाशों ने उन्हें गिराकर, पैसों से भरे बैग को छीन लिया और तमंचा लहराते हुए भाग गए. घटना के दौरान जब तक उन्होंने शोर मचाया, तब तक वो पैसे लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- उधार रुपये न मिलने पर मौसी से मांगी 10 लाख रुपये की फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार


वहीं, लूट की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ मोहसिन खान ने बताया कि महुआखेड़ा से एक व्यापारी की तरफ से सूचना मिली है कि उनका मुनीम पैसे लेकर जा रहा था. रास्ते में उनसे किसी ने पैसे लूट लिए हैं. सीओ मोहसिन खान ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. साक्ष्य के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.