ETV Bharat / state

अलीगढ़ में सीबीआई ने सीजीएसटी अधीक्षक सहित चार कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार किये - Crime News UP

शुक्रवार को अलीगढ़ में सीबीआई ने सीजीएसटी अधीक्षक सहित चार कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया (CBI arrested CGST Superintendent in Aligarh). सीजीएसटी अधीक्षक किरण पाल सिंह ने 30 हज़ार रुपये रिश्वत मांगी थी.

Etv Bharat
Corruption in UP CBI arrested CGST Superintendent in Aligarh अलीगढ़ में सीजीएसटी अधीक्षक गिरफ्तार अलीगढ़ में सीजीएसटी कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार सीजीएसटी अधीक्षक किरण पाल सिंह Crime News UP यूपी के अलीगढ़ में भ्रष्टाचार
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 7:28 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में सीजीएसटी कार्यालय पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार में लिप्त चार लोगों को गिरफ्तार (CBI arrested CGST Superintendent in Aligarh) किया है. यह लोग नोटिस निस्तारण के नाम पर रिश्वत लेने का काम करते थे. इस मामले में एटा के निवासी राकेश कुमार पांडे ने 4 अक्टूबर को सीबीआई में शिकायत की थी. इसमें आरोप लगाया था कि सीजीएसटी के अलीगढ़ लाल डिग्गी कार्यालय से जारी नोटिस का निस्तारण करने के नाम पर सीजीएसटी अधीक्षक किरण पाल सिंह ने 30 हज़ार रुपये रिश्वत (Corruption in UP) मांगी थी. उनके सहयोगी निरीक्षक रोहित वार्ष्णेय, प्रदीप कुमार और सहायक संचित चौहान ने धमकी दी थी, कि अगर रुपये नहीं दिए तो फाइल लखनऊ भेज दी जाएगी.

अलीगढ़ में सीजीएसटी कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
अलीगढ़ में सीजीएसटी कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

हालांकि बाद में 25 हज़ार रुपये में बात तय हुआ. यूपी के अलीगढ़ में भ्रष्टाचार के इस मामले में राकेश कुमार की शिकायत पर सीबीआई गाजियाबाद यूनिट की एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और अधीक्षक केपी सिंह को राकेश कुमार पांडे से रिश्वत के 25 हज़ार रुपये लेते हुए रंगे हाथ ऑफिस से गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को सीबीआई की टीम अलीगढ़ में लाल डिग्गी स्थित कार्यालय पहुंची थी. इस दौरान कार्यालय में केपी सिंह, रोहित, प्रदीप, संचित भी मौजूद थे. सीबीआई ने भ्रष्टाचार में शामिल इन लोगों के साक्ष्य एकत्र किये. सीबीआई की टीम शुक्रवार को देर रात तक कार्रवाई में जुटी रही. सीबीआई की टीम चारों आरोपियों के घर भी गई. जहां साक्ष्य संकलित किया. अलीगढ़ में सीजीएसटी कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार आरोपियों के स्थाई मकान हैं.

अलीगढ़ में सीजीएसटी अधीक्षक गिरफ्तार
अलीगढ़ में सीजीएसटी अधीक्षक गिरफ्तार


शुक्रवार को सीबीआई ने गाजियाबाद स्पेशल सीबीआई कोर्ट में चारों को पेश किया. जहां से चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को होगी. सीबीआई टीम ने बताया कि एंटी करप्शन टीम द्वारा प्रदीप कुमार से 25 हजार रुपये बरामद किए गए है. सीबीआई टीम के अनुसार रिश्वत लेते समय चारों एक ही कमरे में मौजूद थे. उनकी बातचीत के सबूत भी मौजूद है. सीबीआई ने कोर्ट से अनुरोध किया कि इनको छोड़ जाना ठीक नहीं होगा. अगर यह छोड़े गए तो साक्ष्य को मिटाने और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में रखने का अनुरोध किया.

सीजीएसटी कार्यालय में फाइल निस्तारण के नाम पर रिश्वत का खेल चल रहा था. हालांकि केपी सिंह और रोहित कर निरीक्षक नहीं है. लेकिन यह लोगों को निरीक्षक बनकर डराते हैं और वसूली करते हैं. सीबीआई ने इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और साजिश की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले की कोर्ट में अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- Mirzapur में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, कई Trains प्रभावित

अलीगढ़: अलीगढ़ में सीजीएसटी कार्यालय पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार में लिप्त चार लोगों को गिरफ्तार (CBI arrested CGST Superintendent in Aligarh) किया है. यह लोग नोटिस निस्तारण के नाम पर रिश्वत लेने का काम करते थे. इस मामले में एटा के निवासी राकेश कुमार पांडे ने 4 अक्टूबर को सीबीआई में शिकायत की थी. इसमें आरोप लगाया था कि सीजीएसटी के अलीगढ़ लाल डिग्गी कार्यालय से जारी नोटिस का निस्तारण करने के नाम पर सीजीएसटी अधीक्षक किरण पाल सिंह ने 30 हज़ार रुपये रिश्वत (Corruption in UP) मांगी थी. उनके सहयोगी निरीक्षक रोहित वार्ष्णेय, प्रदीप कुमार और सहायक संचित चौहान ने धमकी दी थी, कि अगर रुपये नहीं दिए तो फाइल लखनऊ भेज दी जाएगी.

अलीगढ़ में सीजीएसटी कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
अलीगढ़ में सीजीएसटी कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

हालांकि बाद में 25 हज़ार रुपये में बात तय हुआ. यूपी के अलीगढ़ में भ्रष्टाचार के इस मामले में राकेश कुमार की शिकायत पर सीबीआई गाजियाबाद यूनिट की एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और अधीक्षक केपी सिंह को राकेश कुमार पांडे से रिश्वत के 25 हज़ार रुपये लेते हुए रंगे हाथ ऑफिस से गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को सीबीआई की टीम अलीगढ़ में लाल डिग्गी स्थित कार्यालय पहुंची थी. इस दौरान कार्यालय में केपी सिंह, रोहित, प्रदीप, संचित भी मौजूद थे. सीबीआई ने भ्रष्टाचार में शामिल इन लोगों के साक्ष्य एकत्र किये. सीबीआई की टीम शुक्रवार को देर रात तक कार्रवाई में जुटी रही. सीबीआई की टीम चारों आरोपियों के घर भी गई. जहां साक्ष्य संकलित किया. अलीगढ़ में सीजीएसटी कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार आरोपियों के स्थाई मकान हैं.

अलीगढ़ में सीजीएसटी अधीक्षक गिरफ्तार
अलीगढ़ में सीजीएसटी अधीक्षक गिरफ्तार


शुक्रवार को सीबीआई ने गाजियाबाद स्पेशल सीबीआई कोर्ट में चारों को पेश किया. जहां से चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को होगी. सीबीआई टीम ने बताया कि एंटी करप्शन टीम द्वारा प्रदीप कुमार से 25 हजार रुपये बरामद किए गए है. सीबीआई टीम के अनुसार रिश्वत लेते समय चारों एक ही कमरे में मौजूद थे. उनकी बातचीत के सबूत भी मौजूद है. सीबीआई ने कोर्ट से अनुरोध किया कि इनको छोड़ जाना ठीक नहीं होगा. अगर यह छोड़े गए तो साक्ष्य को मिटाने और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में रखने का अनुरोध किया.

सीजीएसटी कार्यालय में फाइल निस्तारण के नाम पर रिश्वत का खेल चल रहा था. हालांकि केपी सिंह और रोहित कर निरीक्षक नहीं है. लेकिन यह लोगों को निरीक्षक बनकर डराते हैं और वसूली करते हैं. सीबीआई ने इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और साजिश की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले की कोर्ट में अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- Mirzapur में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, कई Trains प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.