ETV Bharat / state

अलीगढ़ में खेत मे पानी लगाने गए किसान का शव मिलने से हड़कंप - आगरा की क्राइम न्यूज

अलीगढ़ में खेत में पानी लगाने गए किसान का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

Etv bahrat
Etv bahrat
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 4:50 PM IST

अलीगढ़: अतरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव जखैरा में खेत में पानी लगाने गए किसान का शव खेत में पड़ा मिला. घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने गांव के चार लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार की ओर से थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

मृतक के भाई चंद्रशेखर द्वारा थाने में दी गई तहरीर में बताया गया कि 27 जून को भाई ललित शर्मा घर से खेतों पर काम करने की बात कहकर गया था. शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो उसने खेत पर जाकर देखा कि उसका भाई ललित मृत अवस्था में पड़ा है. उसके शरीर पर चोटों के निशान थे. गांव के कई लोगों से जमीनी विवाद चला आ रहा है, जिन्होंने कुछ दिन पहले ही परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी थी. जिन लोगों से पहले कई बार जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा भी हो चुका है, मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गांव के अरविंद, शैलेश, सोनू और मोनू के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 व 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है.


एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि 27 जून को सूचना मिली थी कि थाना अतरौली क्षेत्र के गांव जखैरा में एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. परिवारीजनों द्वारा जो तहरीर दी गई थी उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है, जैसे ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आती है उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बेटियों की शादी के लिए बेटे को बेच रहा पिता, कहा- कोई दूसरा रास्ता नहीं, दबंगों ने कब्जा ली है दुकान

अलीगढ़: अतरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव जखैरा में खेत में पानी लगाने गए किसान का शव खेत में पड़ा मिला. घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने गांव के चार लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार की ओर से थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

मृतक के भाई चंद्रशेखर द्वारा थाने में दी गई तहरीर में बताया गया कि 27 जून को भाई ललित शर्मा घर से खेतों पर काम करने की बात कहकर गया था. शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो उसने खेत पर जाकर देखा कि उसका भाई ललित मृत अवस्था में पड़ा है. उसके शरीर पर चोटों के निशान थे. गांव के कई लोगों से जमीनी विवाद चला आ रहा है, जिन्होंने कुछ दिन पहले ही परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी थी. जिन लोगों से पहले कई बार जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा भी हो चुका है, मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गांव के अरविंद, शैलेश, सोनू और मोनू के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 व 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है.


एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि 27 जून को सूचना मिली थी कि थाना अतरौली क्षेत्र के गांव जखैरा में एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. परिवारीजनों द्वारा जो तहरीर दी गई थी उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है, जैसे ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आती है उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बेटियों की शादी के लिए बेटे को बेच रहा पिता, कहा- कोई दूसरा रास्ता नहीं, दबंगों ने कब्जा ली है दुकान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.