ETV Bharat / state

भाजपा नेता तनवीर अहमद सैफी को घर से बुलाकर मारी गोली, हालत गंभीर - अलीगढ़ में बीजेपी नेता को मारी गोली

अलीगढ़ में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जयगंज मंडल के महामंत्री तनवीर अहमद सैफी को कुछ लोगों ने गोली मार दी. भाजपा नेता को गंभीर हालत में मेडिकर कॉलेज में भर्ती कराया गया.

अलीगढ़
अलीगढ़
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 9:39 AM IST

Updated : Jul 27, 2023, 9:51 AM IST

भाजपा नेता तनवीर अहमद सैफी को मारी गोली

अलीगढ़: जिले में भाजपा के युवा नेता को घर से बुलाकर बुधवार देर रात गोली मार दी गई. गंभीर हालत में भाजपा नेता को जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता को फोन कर रहनुमा गार्डन के पास बुलाया गया. उसके बाद घेरकर उन्हें गोली मार दी गई. घटना थाना कोतवाली के रहनुमा गार्डन की है. पुलिस जांच में जुटी है.

देर रात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जयगंज मंडल के महामंत्री तनवीर अहमद को घर से फोनकर बुलाया गया. हाजी अनवार, महमूद अब्बासी और हाशिम ने बिजली घर के करीब रहनुमा गार्डन पर बुलाया था. तनवीर अहमद सैफी के पहुंचने पर तीनों ने घेर लिया. इसमें हाशिम ने फायरिंग कर दी. तनवीर अहमद ने बचने की कोशिश की. लेकिन, गोली पैर में जा लगी. इस दौरान उनके भाई ने शोर शराबा मचा दिया, जिससे लोगों की भीड़ एकत्र होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. गोली मारने वाले का नाम हाशिम है.

घायल अवस्था में भाजपा नेता तनवीर अहमद को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर हाशिम रंजिश मान रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि देर रात भाजपा नेता के पैर में गोली लगने की सूचना पर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गई है. उन्होंने बताया कि तनवीर अहमद सैफी और हाजी अनवार के विवाद में दोनों पक्ष से पूछताछ और जानकारी की जा रही है. दोनों एक ही पार्टी के हैं.

यह भी पढ़ें: छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में बीजेपी नेता सहित दो आरोपी गिरफ्तार

भाजपा नेता तनवीर अहमद सैफी को मारी गोली

अलीगढ़: जिले में भाजपा के युवा नेता को घर से बुलाकर बुधवार देर रात गोली मार दी गई. गंभीर हालत में भाजपा नेता को जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता को फोन कर रहनुमा गार्डन के पास बुलाया गया. उसके बाद घेरकर उन्हें गोली मार दी गई. घटना थाना कोतवाली के रहनुमा गार्डन की है. पुलिस जांच में जुटी है.

देर रात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जयगंज मंडल के महामंत्री तनवीर अहमद को घर से फोनकर बुलाया गया. हाजी अनवार, महमूद अब्बासी और हाशिम ने बिजली घर के करीब रहनुमा गार्डन पर बुलाया था. तनवीर अहमद सैफी के पहुंचने पर तीनों ने घेर लिया. इसमें हाशिम ने फायरिंग कर दी. तनवीर अहमद ने बचने की कोशिश की. लेकिन, गोली पैर में जा लगी. इस दौरान उनके भाई ने शोर शराबा मचा दिया, जिससे लोगों की भीड़ एकत्र होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. गोली मारने वाले का नाम हाशिम है.

घायल अवस्था में भाजपा नेता तनवीर अहमद को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर हाशिम रंजिश मान रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि देर रात भाजपा नेता के पैर में गोली लगने की सूचना पर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गई है. उन्होंने बताया कि तनवीर अहमद सैफी और हाजी अनवार के विवाद में दोनों पक्ष से पूछताछ और जानकारी की जा रही है. दोनों एक ही पार्टी के हैं.

यह भी पढ़ें: छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में बीजेपी नेता सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jul 27, 2023, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.