ETV Bharat / state

अलीगढ़ में ट्रैफिक सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत - Aligarh traffic police constable died in accident

अलीगढ़ में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक ट्रैफिक सिपाही की मौत हो गई. सिपाही एटा जिले का रहने वाला था. वो साल 2016 से अलीगढ़ ट्रैफिक पुलिस में तैनात था.

ट्रैफिक सिपाही की सड़क हादसे में मौत
ट्रैफिक सिपाही की सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 12:16 PM IST

अलीगढ़: जिले के थाना बन्नादेवी इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक ट्रैफिक सिपाही की मौत हो गई. सिपाही ड्यूटी जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था. तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर आला अधिकारी और ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही जोगिंदर सिंह गुरुवार ड्यूटी जाने के लिए सड़क किनारे ऑटो के इंतजार में खड़ा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और आनन-फानन में सिपाही को अस्पताल पहुंचाया. वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हादसे के बाद जोगेंद्र पाल के चचरे भाई रामनरेश ने बताया कि वो और जोगेंद्र पाल एटा के निधौली थाना क्षेत्र के मढ़ीया गांव के रहने वाले है. साल 2016 में दोनों अलीगढ़ आये थे. तभी से दोनों भाई अलीगढ़ ट्रैफिक पुलिस में सिपाही के रूप में तैनात थे. रामनरेश ने बताया कि जोगेंद्र पाल अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए बरौला पर वाहन का इंतजार कर रहा था. अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद वह गंभीर घायल हो गए. राहगीरों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः झांसी में सड़क हादसा, देवरानी-जेठानी समेत तीन महिलाओं की मौत

अलीगढ़: जिले के थाना बन्नादेवी इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक ट्रैफिक सिपाही की मौत हो गई. सिपाही ड्यूटी जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था. तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर आला अधिकारी और ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही जोगिंदर सिंह गुरुवार ड्यूटी जाने के लिए सड़क किनारे ऑटो के इंतजार में खड़ा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और आनन-फानन में सिपाही को अस्पताल पहुंचाया. वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हादसे के बाद जोगेंद्र पाल के चचरे भाई रामनरेश ने बताया कि वो और जोगेंद्र पाल एटा के निधौली थाना क्षेत्र के मढ़ीया गांव के रहने वाले है. साल 2016 में दोनों अलीगढ़ आये थे. तभी से दोनों भाई अलीगढ़ ट्रैफिक पुलिस में सिपाही के रूप में तैनात थे. रामनरेश ने बताया कि जोगेंद्र पाल अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए बरौला पर वाहन का इंतजार कर रहा था. अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद वह गंभीर घायल हो गए. राहगीरों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः झांसी में सड़क हादसा, देवरानी-जेठानी समेत तीन महिलाओं की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.