ETV Bharat / state

AMU में युवक की पिटाई का मामला: राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने दारोगा से कहा, फरहान का एनकाउंटर कर दो

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के छात्रावास में हिंदू युवक की पिटाई को लेकर राज्य मंत्री रघुराज सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मंत्री फरार छात्र नेता की एनकाउंटर करने की बात कह रहें हैं. वहीं, छात्र नेता ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर खुद को बेगुनाह बताया है.

मुस्लिम
मुस्लिम
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 7:34 PM IST

वायरल वीडियो.

अलीगढ़: श्रम एवं सेवायोजन बोर्ड के अध्यक्ष और योगी सरकार में राज्य मंत्री रघुराज सिंह अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. अब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रावास में हिंदू युवक की पिटाई को लेकर मंत्री ने थाना प्रभारी को फोन कर कहा है कि फरहान को पकड़कर कड़ी सजा दो, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि इस मामले में आरोपी एएमयू छात्र नेता फरहान जुबैरी अभी फरार है. फरहान ने खुद को निर्दोष बताते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

वायरल वीडियो वीडियो में मंत्री रघुराज सिंह मोबाइल पर थाना प्रभारी सिविल लाइन संजय जयसवाल बात कर रहे हैं. फोन पर कह रहे हैं कि "संजय, आकाश बघेल उनके परिचित का बेटा है. उसके साथ पुलिसकर्मी के बेटे फरहान ने जो हरकत की है, उसे पकड़ो और तगड़ी सजा दो. ऐसे लोगों का एनकाउंटर कर दो". यह वायरल वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

फरहान ने खुद को बताया निर्दोषः वहीं, इस घटना को लेकर एएमयू के छात्र नेता फरहान जुबैरी ने खुद को निर्दोष बताते हुए सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया है. वायरल वीडियो में फरहान कह रहा है कि 'सुलेमान हॉस्टल में उसके करीब के कमरे में शोर हो रहा था. पहुंचकर देखा तो एक लड़का एक लड़के को बेल्ट से पीट रहा था. उसने उस लड़के को बचाया. वायलल वीडियो में वह लड़के को बचाते हुए नजर आ रहा है'. छात्र नेता ने आगे कहा कि 'लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बीजेपी और आरएसएस इस मुद्दे को भुनाना चाहती है. इसलिए एएमयू का इनवॉल्वमेंट दिखाना चाहती है. उसे इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया जा रहा है, जबकि इस घटना से उनका कोई वास्ता नहीं है. कुछ लोग मुझे घटना में शामिल कराकर 2024 का मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं'.

वहीं, यूपी कांग्रेस ने इस मामले में ट्वीट किया है..

यूपी कांग्रेस का ट्वीट.
यूपी कांग्रेस का ट्वीट.

'अलीगढ़ में छात्रों के दो पक्ष में हुए झगड़े में भाजपा सरकार के मंत्री रघुराज प्रताप सिंह जी एक लड़के का एनकाउंटर करने का निर्देश दे रहे हैं. क्या उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था इस तरह मर गयी है कि जब मंत्री जी लोगों का मन करेगा, वे किसी को मरवा देंगे. मुख्यमंत्री जी! ज़वाब दीजिये। ऐसे ठोकने से राज-काज कब तक चलेगा?'

अब तक 6 आरोपी गिरफ्तारः बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सुलेमान छात्रावास में एक हिंदू युवक आकाश को पीटने और पैरों पर नाक रगड़वाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में आकाश ने की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसमें एएमयू छात्र नेता फरहान जुबैरी पुलिस की पकड़ से दूर है. घटना को लेकर थाना सिविल लाइन पुलिस ने एएमयू से सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं. जिसमें आरोपियों द्वारा आकाश को ले जाते हुए दिखे हैं. इस मामले में सिविल लाइन सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फैजान इलाहाबादी को गिरफ्तारी के बाद अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

यह भी पढे़ें- मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयानः 4 लाख मस्जिदों को मुक्त कराकर हिंदुओं को सौंपा जाए, अन्यथा ठीक नहीं होगा


यह भी पढ़ें- हाथरस में किसान की गोली मार कर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर!


यह भी पढ़ें- Watch Video: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पथराव और मारपीट, 6 लोग घायल

वायरल वीडियो.

अलीगढ़: श्रम एवं सेवायोजन बोर्ड के अध्यक्ष और योगी सरकार में राज्य मंत्री रघुराज सिंह अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. अब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रावास में हिंदू युवक की पिटाई को लेकर मंत्री ने थाना प्रभारी को फोन कर कहा है कि फरहान को पकड़कर कड़ी सजा दो, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि इस मामले में आरोपी एएमयू छात्र नेता फरहान जुबैरी अभी फरार है. फरहान ने खुद को निर्दोष बताते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

वायरल वीडियो वीडियो में मंत्री रघुराज सिंह मोबाइल पर थाना प्रभारी सिविल लाइन संजय जयसवाल बात कर रहे हैं. फोन पर कह रहे हैं कि "संजय, आकाश बघेल उनके परिचित का बेटा है. उसके साथ पुलिसकर्मी के बेटे फरहान ने जो हरकत की है, उसे पकड़ो और तगड़ी सजा दो. ऐसे लोगों का एनकाउंटर कर दो". यह वायरल वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

फरहान ने खुद को बताया निर्दोषः वहीं, इस घटना को लेकर एएमयू के छात्र नेता फरहान जुबैरी ने खुद को निर्दोष बताते हुए सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया है. वायरल वीडियो में फरहान कह रहा है कि 'सुलेमान हॉस्टल में उसके करीब के कमरे में शोर हो रहा था. पहुंचकर देखा तो एक लड़का एक लड़के को बेल्ट से पीट रहा था. उसने उस लड़के को बचाया. वायलल वीडियो में वह लड़के को बचाते हुए नजर आ रहा है'. छात्र नेता ने आगे कहा कि 'लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बीजेपी और आरएसएस इस मुद्दे को भुनाना चाहती है. इसलिए एएमयू का इनवॉल्वमेंट दिखाना चाहती है. उसे इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया जा रहा है, जबकि इस घटना से उनका कोई वास्ता नहीं है. कुछ लोग मुझे घटना में शामिल कराकर 2024 का मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं'.

वहीं, यूपी कांग्रेस ने इस मामले में ट्वीट किया है..

यूपी कांग्रेस का ट्वीट.
यूपी कांग्रेस का ट्वीट.

'अलीगढ़ में छात्रों के दो पक्ष में हुए झगड़े में भाजपा सरकार के मंत्री रघुराज प्रताप सिंह जी एक लड़के का एनकाउंटर करने का निर्देश दे रहे हैं. क्या उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था इस तरह मर गयी है कि जब मंत्री जी लोगों का मन करेगा, वे किसी को मरवा देंगे. मुख्यमंत्री जी! ज़वाब दीजिये। ऐसे ठोकने से राज-काज कब तक चलेगा?'

अब तक 6 आरोपी गिरफ्तारः बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सुलेमान छात्रावास में एक हिंदू युवक आकाश को पीटने और पैरों पर नाक रगड़वाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में आकाश ने की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसमें एएमयू छात्र नेता फरहान जुबैरी पुलिस की पकड़ से दूर है. घटना को लेकर थाना सिविल लाइन पुलिस ने एएमयू से सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं. जिसमें आरोपियों द्वारा आकाश को ले जाते हुए दिखे हैं. इस मामले में सिविल लाइन सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फैजान इलाहाबादी को गिरफ्तारी के बाद अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

यह भी पढे़ें- मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयानः 4 लाख मस्जिदों को मुक्त कराकर हिंदुओं को सौंपा जाए, अन्यथा ठीक नहीं होगा


यह भी पढ़ें- हाथरस में किसान की गोली मार कर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर!


यह भी पढ़ें- Watch Video: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पथराव और मारपीट, 6 लोग घायल

Last Updated : Aug 1, 2023, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.