ETV Bharat / state

अलीगढ़ में बेटों ने पिता को उतारा मौत के घाट, ये थी वजह

अलीगढ़ में बेटों ने पिता की हत्या की (Sons killed Father in Aligarh) और इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. लेकिन अलीगढ़ में मर्डर की तफ्तीश करके पुलिस ने उनके इस राज से पर्दा उठा दिया.

Etv Bharat
Murder in Aligarh अलीगढ़ में पिता की हत्या Crime News Aligarh Sons killed Father in Aligarh अलीगढ़ में बेटों ने पिता की हत्या की अलीगढ़ में हत्या अलीगढ़ में मर्डर अलीगढ़ में चौकीदार की हत्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कला निधि नैथानी
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 7:10 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में दो सप्ताह पहले हुए चौकीदार की हत्या (Murder in Aligarh) का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्यारे चौकीदार के दोनों सगे बेटे ही निकले. वारदात को लेकर बेटे ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह किया था, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे आरोपी बेटे टूट गए. पुलिस के अनुसार बैंक लोन और कर्ज के रुपयों को लेकर हुई कहासुनी में चौकीदार पिता की हत्या कर दी गई. उन्होंने शव को अमरूद के बाग में फेंक दिय. वारदात थाना बरला क्षेत्र के नौशा इलाके की है. सोमवार को दोनों आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


बरला इलाके के नौशा क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद आरिफ ईट भट्टे की चौकीदारी करते थे. मोहम्मद आरिफ दो जुलाई को शाम को 6 बजे चौकीदारी के लिए दत्तावली स्थित न्यू साइमा ईट उद्योग, बाबा भट्टा पर गए थे. वहीं तीन जुलाई की सुबह सूचना मिली कि किसी अज्ञात ने लाठी-डंडों से पीटकर मोहम्मद आरिफ की हत्या (Sons killed Father in Aligarh) कर दी. उनका शव दतावली के अमरूद के बाग में फेंक दिया गया. इस संबंध में थाना बरला में मुकदमा दर्ज किया गया था.

अलीगढ़ में पिता की हत्या के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कला निधि नैथानी ने जल्द खुलासा करने का आदेश दिया. इसके बाद एसपी ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बरला के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बरला द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए मृतक के पुत्र खिल्लन और जावेद को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तगण की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त एक डण्डा (आला कत्ल) बरामद किया गया .

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि पिता (मृतक आरिफ) ने आर्यवृत्त बैंक से लोन व अन्य लोगों से मोटे ब्याज पर रुपये ले रखे थे, जिसके कारण ब्याज बढ़ता जा रहा था. आये दिन बैंक से हमारे घर नोटिस आते रहते थे. हम अपने पिता से लोन जमा कराने के लिए बोलते रहते थे. कई बार कर्जे के रुपयों को लेकर पिता से कहासुनी हो गयी थी, क्योकिं हम मजदूरी करने वाले व्यक्ति है. जितना महीने में कमाते हैं.

उतना घर में खर्च हो जाता है . इसी बात को लेकर हम दोनों ने अपने पिता को मारने का प्लान बनाया और जंगल में न्यू साईमा ईंट उद्योग भट्टे पर पहुंचकर अपने पिता को डण्डे से सिर पर कई वार करके जान से मार दिया था. इसके बाद शव को अमरूद के बाग में डाल दिया था. (Crime News Aligarh)

अलीगढ़: अलीगढ़ में दो सप्ताह पहले हुए चौकीदार की हत्या (Murder in Aligarh) का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्यारे चौकीदार के दोनों सगे बेटे ही निकले. वारदात को लेकर बेटे ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह किया था, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे आरोपी बेटे टूट गए. पुलिस के अनुसार बैंक लोन और कर्ज के रुपयों को लेकर हुई कहासुनी में चौकीदार पिता की हत्या कर दी गई. उन्होंने शव को अमरूद के बाग में फेंक दिय. वारदात थाना बरला क्षेत्र के नौशा इलाके की है. सोमवार को दोनों आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


बरला इलाके के नौशा क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद आरिफ ईट भट्टे की चौकीदारी करते थे. मोहम्मद आरिफ दो जुलाई को शाम को 6 बजे चौकीदारी के लिए दत्तावली स्थित न्यू साइमा ईट उद्योग, बाबा भट्टा पर गए थे. वहीं तीन जुलाई की सुबह सूचना मिली कि किसी अज्ञात ने लाठी-डंडों से पीटकर मोहम्मद आरिफ की हत्या (Sons killed Father in Aligarh) कर दी. उनका शव दतावली के अमरूद के बाग में फेंक दिया गया. इस संबंध में थाना बरला में मुकदमा दर्ज किया गया था.

अलीगढ़ में पिता की हत्या के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कला निधि नैथानी ने जल्द खुलासा करने का आदेश दिया. इसके बाद एसपी ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बरला के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बरला द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए मृतक के पुत्र खिल्लन और जावेद को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तगण की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त एक डण्डा (आला कत्ल) बरामद किया गया .

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि पिता (मृतक आरिफ) ने आर्यवृत्त बैंक से लोन व अन्य लोगों से मोटे ब्याज पर रुपये ले रखे थे, जिसके कारण ब्याज बढ़ता जा रहा था. आये दिन बैंक से हमारे घर नोटिस आते रहते थे. हम अपने पिता से लोन जमा कराने के लिए बोलते रहते थे. कई बार कर्जे के रुपयों को लेकर पिता से कहासुनी हो गयी थी, क्योकिं हम मजदूरी करने वाले व्यक्ति है. जितना महीने में कमाते हैं.

उतना घर में खर्च हो जाता है . इसी बात को लेकर हम दोनों ने अपने पिता को मारने का प्लान बनाया और जंगल में न्यू साईमा ईंट उद्योग भट्टे पर पहुंचकर अपने पिता को डण्डे से सिर पर कई वार करके जान से मार दिया था. इसके बाद शव को अमरूद के बाग में डाल दिया था. (Crime News Aligarh)

ये भी पढ़ें- छात्रा को स्कूल से बुर्का पहनाकर किया किडनैप, फिर रेस्टोरेंट ले जाकर किया दुष्कर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.