अलीगढ़: जनपद के गोंडा थाना क्षेत्र में 6 जुलाई को एक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था. शुक्रवार एसएसपी कार्यालय पहुंची युवती ने कार्रवाई न होने की शिकायत दर्ज कराई. एसएसपी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
थाना सिविल लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंची युवती ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान के जैसलमेर की रहने वाली है. अलीगढ़ में रहने वाले कुणाल से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. इंस्टाग्राम के माध्यम से वह उस लड़के से बात करती थी. इसके बाद दोनों ने मिलकर शादी करने का निर्णय लिया. इस दौरान युवक ने उसे अलीगढ़ बुला लिया. यहां दोनों कोर्ट मैरिज कर साथ रह रहे थे. इसी दौरान कुणाल छोड़कर फरार हो गया. पीड़िता ने बताया कि कुणाल एलएलबी कर रहा है. उसके साथ वह भी एलएलबी फस्ट ईयर की छात्रा है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके ताऊ ससुर ने अपने बेटे के साथ मारपीट की. इस दौरान उसका गर्भपात भी हो चुका है. इसके बाद उसके ताऊ ससुर ने अपने बेटे से शादी करने का दबाव बनाने लगे. मना करने पर ताऊ ससुर और उसके बेटे ने दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि 6 जुलाई को गोंडा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. पीड़िता ने बताया कि वह इस मामले में डीएम और एसडीएम से भी मिलकर कार्रवाई की मांग कर चुकी है.
पीड़िता ने बताया कि गोंडा थाने में तैनात एसआई नदीम ने कहा कि इस मामले में काफी समय लगेगा. जबकि उन्होंने आज तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता ने कहा कि उसे एफआईआर कॉपी तक नहीं दी गई है. वहीं, गोंडा थाना प्रभारी विजय कांत शर्मा ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Murder In Kushinagar: संपत्ति के लालच में भाई ने बहन को दिनदहाड़े धारदार हथियार से काट डाला
यह भी पढ़ें-Watch Video: ससुराल में पत्नी को लेने गए युवक को ससुरालियों ने पेट्रोल डालकर जलाया