अलीगढ़: जिले के थाना लोधा क्षेत्र के सदलपुर इलाके में रविवार को एक आवारा सांड़ ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जेएऩ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद आवारा सांड़ की भी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों मृतकों की भी पहचान कर ली है.
जानकारी के अनुसार गांव सदलपुर में रविवार शाम को आवारा घूम रहे साड़ से दो बाइक टकरा गई. जिसमें एक बाइक पर सवार विनेश और सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरी बाइख पर सवार होमगार्ड विजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हे उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज भेज गया है. विनेश और सौरभ थाना गांधी पार्क के मालवीय नगर के रहने वाले थे. दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, घटना से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, विजेंद्र शाम को अपने घर वापस जा रहे थे. वह थाना गोंडा के करहला के रहने वाले हैं.
सदलपुर गांव के प्रधान विशाल ठाकुर ने बताया साड़ से टकराकर दो लोगों की मौत हो गई. वहींं, मलखान सिंह जिला अस्पताल में ड्यूटी करने वाले होमगार्ड विजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल है. उन्होंने बताया कि एंबुलेंस सवा घंटे बाद मौके पर पहुंची थी. वहीं, एसएसपी कलानिधि नैथानी की तरफ से बताया गया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, एक घायल को उपचार के लिए जैन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रचलित की गई है.
वहीं, इस मामले में थाना गभाना क्षेत्राधिकारी सुमन कनौजिया ने बताया कि दो बाइकों पर तीन लोग जा रहे थे. जो गोवंश से टकरा गए. जिसमें तीनों को अस्पताल ले जाया गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति का उपचार चल रहा है. वहीं, उन्होंने बताया कि मौके पर गोवंश की भी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: निर्माणाधीन 5 स्टार होटल की लिफ्ट टूटी, दो की मौत
यह भी पढ़ें: प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहे दिव्यांग पति को मार डाला था, पत्नी सहित प्रेमी को उम्रकैद