अलीगढ़: जिले में जांच के लिए भेजी गई 36 लोगों की रिपोर्ट आज भी निगेटिव प्राप्त हुई है. सासनी गेट स्थित ऑटोमोबाइल की दुकान के मालिक सहित सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. यह जानकारी डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने दी है.
अलीगढ़ अभी तक कोरोना मुक्त जिले में शामिल है. जिलाधिकारी ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर घर पर सुरक्षित रहने की अपील की है.
एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में पड़ोसी जिले बुलंदशहर के शिकारपुर से कोरोना वायरस संक्रमण का एक मामला सामने आया है. जेएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 संदिग्ध सैंपल की जांच हुई. इसमें सिर्फ एक केस बुलंदशहर का पॉजिटिव आया है.
मेडिकल कॉलेज में पश्चिमी यूपी के अब तक 2381 सैंपल की जांच हो चुकी है, जिसमें 81 मामले पॉजिटिव के निकले हैं. अलीगढ़ से अभी तक कोई भी केस पॉजिटिव नहीं है. सबसे ज्यादा मामले नोएडा के पॉजिटिव मिले हैं. वहीं पिछले 3 दिनों में जेएन मेडिकल कॉलेज में केवल एक पॉजिटिव केस आया है, जबकि 400 से ज्यादा सैंपल की जांच हुई है.