ETV Bharat / state

बाहर से आने वाले व्यक्ति जिला प्रशासन को दें जानकारी: अलीगढ़ कमिश्नर - अलीगढ़ समाचार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लॉकडाउन होने पर कमिश्ननर जीएस प्रियदर्शी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए निर्देशित किया. साथ ही बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग कराने की बात कही.

etv bharat
कमिश्नर ने कोरोना को लेकर की बैठक
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 5:59 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने चारों जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लॉकडाउन की दशा में कोई व्यक्ति भूखा न रहे. ऐसे लोग जो बाहर से आये हैं. उनकी स्क्रीनिंग करते हुये उन्हें क्वारंटाइन किया जाए. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस तरह की व्यवस्थायें की जायें कि लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो.

होम क्वारंटाइन के साथ-साथ इन्स्टीट्यूशनल क्वारंटाइन पर भी विशेष जोर दिया जाए. अपर निदेशक स्वास्थ्य को मंडल स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किये गए हैं. इस आपदा के दौर में शासकीय सेवा में रहते हुये हम इस महामारी को रोकने के लिये अपना योगदान अवश्य दें. यह भी एक पुण्य का कार्य है.

राशन वितरण में सैनिटेशन का ध्यान दें
कमिश्नर अलीगढ़ सोमवार को अपने कैम्प कार्यालय पर मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मण्डल भर के अधिकारियों को लॉकडाउन का शतप्रतिशत अनुपालन कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने उपनिदेशक खाद्य आपूर्ति को निर्देशित किया कि ऐसे पात्र परिवार जिनके पास राशन पोर्टेबिलिटी कार्ड नहीं हैं, उन्हें चिन्हित कर राशन कार्ड बनवायें. ताकि उन्हें राशन प्राप्त हो सके. राशन वितरण के समय सैनीटेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही घुमन्तू परिवारों की भी खाने-पीने की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जायें.

पान मसाला बिक्री पर कानूनी कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि पान मसाला की बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध लगाएं. यदि कहीं भी बिक्री एवं उत्पादन हो रहा हो तो प्रतिष्ठान को सील कर विधिक कार्रवाई करें. कालाबाजारी और घटतौली के साथ ही अधिक दर पर वस्तुओं की बिक्री न हो. इसके लिये नोटिस की खानापूर्ति न करते हुये छापामार कार्रवाई अमल में लाएं. औषधि प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित हो. इसके लिये प्रोएक्टिव तरीके से कार्य करते हुये आवश्यक दवाओं की इन्वेट्री तैयार करें.

डोर-टू-डोर होम डिलीवरी की गई व्यवस्था
एडीएम हाथरस ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. इसके माध्यम से सभी ग्राम प्रधानों से नियमित बात कर बाहर से आये व्यक्तियों के बारे में जानकारी एवं उनके क्वारंटाइन की भी व्यवस्थायें की जा रहीं हैं.

बाहर से आए लोगों को किया गया क्वारंटाइन
हाथरस में 3600 व्यक्ति बाहर से आये हैं, जिनके घरों में क्वारंटाइन करते हुये उनके घरों पर तख्ती लगाई गयी है. जनपद में 130 पंजीकृत प्राविजन स्टोर्स के माध्यम से डोर-टू-डोर होम डिलीवरी सुनिश्चित कराई जा रही है.

पंजीकृत श्रमिकों के खाते में जल्द सहायता राशि दें
कमिश्नर ने उपायुक्त श्रम को निर्देशित किया है कि विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के खाते में तत्काल शासन द्वारा निर्धारित आर्थिक सहायता प्रेषित की जाये. आरटीओ को परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने तथा उपायुक्त जिला उद्योग को औद्यौगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों का शतप्रतिशत भुगतान सुनिश्चित कराये जाने के कडे़ निर्देश दिए.

अलीगढ़: अलीगढ़ कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने चारों जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लॉकडाउन की दशा में कोई व्यक्ति भूखा न रहे. ऐसे लोग जो बाहर से आये हैं. उनकी स्क्रीनिंग करते हुये उन्हें क्वारंटाइन किया जाए. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस तरह की व्यवस्थायें की जायें कि लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो.

होम क्वारंटाइन के साथ-साथ इन्स्टीट्यूशनल क्वारंटाइन पर भी विशेष जोर दिया जाए. अपर निदेशक स्वास्थ्य को मंडल स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किये गए हैं. इस आपदा के दौर में शासकीय सेवा में रहते हुये हम इस महामारी को रोकने के लिये अपना योगदान अवश्य दें. यह भी एक पुण्य का कार्य है.

राशन वितरण में सैनिटेशन का ध्यान दें
कमिश्नर अलीगढ़ सोमवार को अपने कैम्प कार्यालय पर मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मण्डल भर के अधिकारियों को लॉकडाउन का शतप्रतिशत अनुपालन कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने उपनिदेशक खाद्य आपूर्ति को निर्देशित किया कि ऐसे पात्र परिवार जिनके पास राशन पोर्टेबिलिटी कार्ड नहीं हैं, उन्हें चिन्हित कर राशन कार्ड बनवायें. ताकि उन्हें राशन प्राप्त हो सके. राशन वितरण के समय सैनीटेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही घुमन्तू परिवारों की भी खाने-पीने की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जायें.

पान मसाला बिक्री पर कानूनी कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि पान मसाला की बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध लगाएं. यदि कहीं भी बिक्री एवं उत्पादन हो रहा हो तो प्रतिष्ठान को सील कर विधिक कार्रवाई करें. कालाबाजारी और घटतौली के साथ ही अधिक दर पर वस्तुओं की बिक्री न हो. इसके लिये नोटिस की खानापूर्ति न करते हुये छापामार कार्रवाई अमल में लाएं. औषधि प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित हो. इसके लिये प्रोएक्टिव तरीके से कार्य करते हुये आवश्यक दवाओं की इन्वेट्री तैयार करें.

डोर-टू-डोर होम डिलीवरी की गई व्यवस्था
एडीएम हाथरस ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. इसके माध्यम से सभी ग्राम प्रधानों से नियमित बात कर बाहर से आये व्यक्तियों के बारे में जानकारी एवं उनके क्वारंटाइन की भी व्यवस्थायें की जा रहीं हैं.

बाहर से आए लोगों को किया गया क्वारंटाइन
हाथरस में 3600 व्यक्ति बाहर से आये हैं, जिनके घरों में क्वारंटाइन करते हुये उनके घरों पर तख्ती लगाई गयी है. जनपद में 130 पंजीकृत प्राविजन स्टोर्स के माध्यम से डोर-टू-डोर होम डिलीवरी सुनिश्चित कराई जा रही है.

पंजीकृत श्रमिकों के खाते में जल्द सहायता राशि दें
कमिश्नर ने उपायुक्त श्रम को निर्देशित किया है कि विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के खाते में तत्काल शासन द्वारा निर्धारित आर्थिक सहायता प्रेषित की जाये. आरटीओ को परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने तथा उपायुक्त जिला उद्योग को औद्यौगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों का शतप्रतिशत भुगतान सुनिश्चित कराये जाने के कडे़ निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.