अलीगढ़: इगलास में सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा के अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, गन्ना मंत्री सुरेश राणा,आगरा के मंत्री चंद्रभान सिंह, एटा से सांसद राजवीर सिंह, हाथरस के सांसद राजवीर दिलेर, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, अलीगढ़ में भाजपा के सभी विधायक इस जनसभा में मौजूद रहे. सीएम योगी ने अपने संबोधन में विपक्षियों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें-इगलास विधानसभा उपचुनाव: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
अनुच्छेद 370 कश्मीर के विकास में बाधक थी
अनुच्छेद 370 को कश्मीर से हटाने को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार 70 साल में इस अनुच्छेद को नहीं हटा पाई. मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपने को साकार किया है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 कश्मीर के विकास में बाधक थी और इसके लिए प्रधानमंत्री योगी व गृहमंत्री अमित शाह अभिनंदन के पात्र हैं. वहीं उन्होंने गन्ना किसानों के लिए खुशहाली लाने के काम का दावा किया और कहा कि रमाला चीनी, जो 30 सालों से बदहाल थी. राज्य सरकार अब उसके विस्तारीकरण का काम इस सत्र में करेगी.
आलू किसानों के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट
इगलास विधानसभा क्षेत्र जाट बाहुल्य है. ज्यादातर किसान यहां के वोटर है. इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलू किसानों के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट इगलास में लगाई जाने की बात कही. किसानों की आमदनी को दुगना करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके लिए सरकार काम कर रही है.