अलीगढ़: इगलास विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी क्रम में राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी के समर्थन में जीत का एलान कर अन्य प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने की बात कही. साथ ही उन्होनें डेढ़ लाख वोटों से भाजपा प्रत्याशी के जीतने का दावा भी किया.
शुक्रवार को आएंगे सीएम योगी
बता दें कि इगलास विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. विधानसभा क्षेत्र के थाना गोंडा क्षेत्र में सूबे के मुखिया सीएम योगी 18 अक्टूबर को लगसमा इंटर कॉलेज के सामने मैदान में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी के समर्थन में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
उपचुनाव के लिए प्रचार तेज
दरअसल, उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने चुनाव प्रचार तेज कर दिए हैं. उपचुनाव को लेकर पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है.
हमारा सबसे बड़ा मुद्दा सबका साथ व सबका विश्वास है. इस कारण भारी बहुमत से हम लोग जीत रहे हैं. कोई हमारे सामने नहीं है. सबकी जमानत जब्त हो जाएगी. सब अपने-अपने दल को दिखा रहे हैं कि हम लोग लड़ रहे हैं, लेकिन उनकी हैसियत लड़ने की नहीं है. हम कम से कम डेढ़ लाख वोटों से जीतेंगे.
-रघुराज सिंह, राज्यमंत्री, यूपी सरकार