अलीगढ़: जिले के थाना कोतवाली में पुलिस और आरएएफ पर पथराव किया गया. ये पथराव सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को समझाने के दौरान हुआ. पथराव के दौरान मौके पर भगदड़ भी मच गई. पुलिस ने बवालियों को नियंत्रण करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान तीन युवकों को गोली लगने की खबर है. जिनके नाम आरिफ, सुमित और राजेश बताए जा रहे हैं. फिलहाल घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस उपद्रव पर डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर धरना चल रहा था. इसमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे. इनको हटाने के लिए शहर मुफ्ती ने भी दो दिन पहले समझाया था. जिलाधिकारी ने बताया कि इसमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कुछ लड़कियां भी हैं, जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही थीं. जिनको चिन्हित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने ट्वीट कर चिम्मनलाल जैन के निधन पर जताया दु:ख
उन्होंने बताया कि पीस कमेटी की बैठक भी बुलाई थी और सभी मुस्लिम नेताओं को इस में बुलाया था. हालांकि धरना पहले शाहजमाल एरिया में चल रहा था, लेकिन वहां पुलिस ने टेंट लगाने की अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद महिलाओं ने पिछले दो दिनों से थाना कोतवाली पर धरना लगाने की कोशिश कर रही थी. आरएएफ व पुलिस की गाड़ी पर अचानक पथराव कर दिया गया. उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस छोड़े गए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि स्थिति पूरी तरीके से नियंत्रण में है.