ETV Bharat / state

अलीगढ़ में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस, कई मजदूर घायल

ETV BHARAT
अलीगढ़ में बस में लगी आग
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 5:29 PM IST

16:06 November 09

भट्टा मजदूरों को लेकर जा रही थी बस

अलीगढ़ में हादसा.

अलीगढ़: दादों थाना क्षेत्र के आलमपुर में दो बसें भट्ठा मजदूरों को लेकर जा रही थी. अचानक एक बस के ऊपर हाईटेंशन लाइन टच हो गई. इससे बस में आग लग गई. इस दौरान बस में सवार करीब 36 सवारियो में भगदड़ मच गई. बस में सवार मजदूरों ने कूदकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. महिलाओं समेत 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

गंभीर रूप से घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी मजदूर जिला महोबा से दादों थाना इलाके के खिरीरी गांव के भट्टे में मजदूरी करने जा रहे थे. हाईटेंशन लाइन बस में छूने से वे हादसे के शिकार हो गए.

जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर से भट्टा मजदूरों से भरी एक प्राइवेट बस की छत पर रखा सामान सड़क के बीचों बीच से गुजर रही 11 हजार वॉट की हाईटेंशन लाइन से टच हो गया. इसके चलते बस के ऊपर रखे सामान में करंट उतर गया. इसके बाद मजदूरों से खचाखच भरी बस में करंट की वजह से चीख-पुकार मच गई.

इस दौरान कुछ लोगों ने बस से छलांग लगानी शुरू कर दी. हादसे को देखकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से झुलसे हुए लोगों को इलाज के अस्पताल भिजवाया.

इस मामले में अधीक्षक ग्रामीण आशुतोष मिश्रा ने बताया कि एक बस भट्टा मजदूरों को लेकर जा रही थी. बस की छत के ऊपर मजदूरों का सामान रखा होने की वजह से बिजली का तार टच हो गया. इससे बस में करंट उतर आया. 12 लोग झुलस गए, इनमें से पांच की हालत गंभीर है.

यह भी पढे़ं: बहराइच में बारावफात जुलूस में हादसा, करंट लगने से 6 की मौत, सीएम ने जताया शोक

16:06 November 09

भट्टा मजदूरों को लेकर जा रही थी बस

अलीगढ़ में हादसा.

अलीगढ़: दादों थाना क्षेत्र के आलमपुर में दो बसें भट्ठा मजदूरों को लेकर जा रही थी. अचानक एक बस के ऊपर हाईटेंशन लाइन टच हो गई. इससे बस में आग लग गई. इस दौरान बस में सवार करीब 36 सवारियो में भगदड़ मच गई. बस में सवार मजदूरों ने कूदकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. महिलाओं समेत 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

गंभीर रूप से घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी मजदूर जिला महोबा से दादों थाना इलाके के खिरीरी गांव के भट्टे में मजदूरी करने जा रहे थे. हाईटेंशन लाइन बस में छूने से वे हादसे के शिकार हो गए.

जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर से भट्टा मजदूरों से भरी एक प्राइवेट बस की छत पर रखा सामान सड़क के बीचों बीच से गुजर रही 11 हजार वॉट की हाईटेंशन लाइन से टच हो गया. इसके चलते बस के ऊपर रखे सामान में करंट उतर गया. इसके बाद मजदूरों से खचाखच भरी बस में करंट की वजह से चीख-पुकार मच गई.

इस दौरान कुछ लोगों ने बस से छलांग लगानी शुरू कर दी. हादसे को देखकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से झुलसे हुए लोगों को इलाज के अस्पताल भिजवाया.

इस मामले में अधीक्षक ग्रामीण आशुतोष मिश्रा ने बताया कि एक बस भट्टा मजदूरों को लेकर जा रही थी. बस की छत के ऊपर मजदूरों का सामान रखा होने की वजह से बिजली का तार टच हो गया. इससे बस में करंट उतर आया. 12 लोग झुलस गए, इनमें से पांच की हालत गंभीर है.

यह भी पढे़ं: बहराइच में बारावफात जुलूस में हादसा, करंट लगने से 6 की मौत, सीएम ने जताया शोक

Last Updated : Nov 9, 2022, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.