ETV Bharat / state

ग्रामीण क्षेत्र में डिजीटली प्रचार के आदेश को बसपा जिलाअध्यक्ष ने बताया गैर व्यवहारिक - अलीगढ़ की खबरें

UP Assembly Election 2022 : चुनाव आयोग (Election commission) द्वारा वर्चुअल प्रचार (virtual promotion) के आदेश पर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के जिला अध्यक्ष रतन दीप सिंह (Ratan Deep Singh) ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरीके से गैर व्यवहारिक है. यह देश के सबसे बड़े तबके गरीब, दलित, शोषित, वंचित और पिछड़ों को चुनाव की पहुंच से दूर करने का प्रयास है.

UP Assembly Election 2022
etv bharat
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 5:24 PM IST

अलीगढ़ : UP Assembly Election 2022 : चुनाव आयोग (Election commission) द्वारा वर्चुअल प्रचार (virtual promotion) के आदेश पर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के जिला अध्यक्ष रतन दीप सिंह (Ratan Deep Singh) ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरीके से गैर व्यवहारिक है. यह देश के सबसे बड़े तबके गरीब, दलित, शोषित, वंचित और पिछड़ों को चुनाव की पहुंच से दूर करने का प्रयास है.

उनका कहना था कि बहुजन समाज पार्टी देश के दलित, पिछड़ों, गरीबों, वंचितों का प्रतिनिधित्व करती है, इसीलिए चुनाव आयोग के समक्ष आपत्ति दर्ज कराकर संशोधन कराने का प्रयास करेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में ये पहले ही स्पष्ट हो चुका है की वहां डिजिटल के नाम पर कुछ भी नहीं है. क्योंकि जिस प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा को सरकार डिजीटली ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों तक नहीं पहुंचा पाई, जिससे प्रदेश के लाखों गरीब छात्र शिक्षा से वंचित रहे हैं, तो अब पार्टियों का प्रचार इन तक कैसे पहुंचेगा. चुनाव आयोग ये भी बता देता.

बसपा जिलाअध्यक्ष रतनदीप सिंह ने कहा कि फिर भी हम अपनी पार्टी के बूथ स्तर मैनेजमेंट का फायदा लेकर प्रचार में जुटेंगे. प्रत्येक विधानसभा में कम से कम 3500 सैक्टर व बूथ के पदाधिकारी हैं. जो हर तरीके से तैयार हैं. चुनावों की घोषणा पर बसपा जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक गांव-गांव व मोहल्लों में जमीनी स्तर पर पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे है और कई विधानसभाओं में पार्टी ने पहले से ही प्रत्याशी भी घोषित कर रखे हैं, जोकि प्रचार में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- Covid PM Modi review : कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों से चिंता, प्रधानमंत्री करेंगे समीक्षा

बसपा जिलाअध्यक्ष रतनदीप सिंह ने कहा- अब चुनावों की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में पार्टी बसपा के पुराने शानदार मुख्यमंत्री काल को लेकर जनता के बीच जाएगी, और अपने किए कामों को बताएगी, और इस प्रकार जनता बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. बसपा पार्टी प्रदेश की जनमानस को भाजपा के कुशासन से बचाकर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने का काम करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़ : UP Assembly Election 2022 : चुनाव आयोग (Election commission) द्वारा वर्चुअल प्रचार (virtual promotion) के आदेश पर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के जिला अध्यक्ष रतन दीप सिंह (Ratan Deep Singh) ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरीके से गैर व्यवहारिक है. यह देश के सबसे बड़े तबके गरीब, दलित, शोषित, वंचित और पिछड़ों को चुनाव की पहुंच से दूर करने का प्रयास है.

उनका कहना था कि बहुजन समाज पार्टी देश के दलित, पिछड़ों, गरीबों, वंचितों का प्रतिनिधित्व करती है, इसीलिए चुनाव आयोग के समक्ष आपत्ति दर्ज कराकर संशोधन कराने का प्रयास करेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में ये पहले ही स्पष्ट हो चुका है की वहां डिजिटल के नाम पर कुछ भी नहीं है. क्योंकि जिस प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा को सरकार डिजीटली ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों तक नहीं पहुंचा पाई, जिससे प्रदेश के लाखों गरीब छात्र शिक्षा से वंचित रहे हैं, तो अब पार्टियों का प्रचार इन तक कैसे पहुंचेगा. चुनाव आयोग ये भी बता देता.

बसपा जिलाअध्यक्ष रतनदीप सिंह ने कहा कि फिर भी हम अपनी पार्टी के बूथ स्तर मैनेजमेंट का फायदा लेकर प्रचार में जुटेंगे. प्रत्येक विधानसभा में कम से कम 3500 सैक्टर व बूथ के पदाधिकारी हैं. जो हर तरीके से तैयार हैं. चुनावों की घोषणा पर बसपा जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक गांव-गांव व मोहल्लों में जमीनी स्तर पर पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे है और कई विधानसभाओं में पार्टी ने पहले से ही प्रत्याशी भी घोषित कर रखे हैं, जोकि प्रचार में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- Covid PM Modi review : कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों से चिंता, प्रधानमंत्री करेंगे समीक्षा

बसपा जिलाअध्यक्ष रतनदीप सिंह ने कहा- अब चुनावों की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में पार्टी बसपा के पुराने शानदार मुख्यमंत्री काल को लेकर जनता के बीच जाएगी, और अपने किए कामों को बताएगी, और इस प्रकार जनता बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. बसपा पार्टी प्रदेश की जनमानस को भाजपा के कुशासन से बचाकर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने का काम करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.