अलीगढ़ : क्वार्सी थाना इलाके में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तमंचा दिखाकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी है. दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात के बाद पुलिस भी सकते में है.
दरअसल, पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र का है. यहां शुक्रवार को एक बीयर की दुकान पर सुबह करीब 10:30 बजे एक युवक बाइक पर सवार होकर आया.
राम प्रकाश नामक युवक को तमंचा दिखाकर करीब 47 हजार से ज्यादा की लूट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. राम प्रकाश सेल्स मैन है. उसने पूरी घटना दुकान मालिक को बताई जिसके बाद शराब के ठेके के मालिक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ेंः दिन-दहाड़े गन प्वाइंट पर करोड़ों की लूट, इलाके में हड़कंप
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
वहीं, पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी श्वेताभ पांडेय (Officer Shwetabh Pandey) ने बताया कि बीयर की दुकान पर तमंचा दिखाकर कुछ रुपये दुकानदार से लूटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप