अलीगढ़: जिले में बजरंग दल के एक पदाधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक सिनेमा हॉल में लोगों को संबोधित करते हुए बजरंग दल का पदाधिकारी कह रहा है कि '1990 में जो कश्मीर के हालात थे, वह आज पश्चिम बंगाल की हालत है. आज अपने धर्म और राष्ट्र के प्रति नहीं जगे, तो आने वाले समय में अलीगढ़ में भी यही हो सकता है. जिहादियों के हमले से योगी जी और उनकी पुलिस भी नहीं बचाने आयेगी. इसके लिए हिंदुओं को दस हजार रुपये का हथियार घर में रखें.'
बताया जा रहा है कि सोमवार को वाड्रा सिनेमा में बजरंग दल ने सिनेमा हाल बुक कराया था. यहां 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के बाद बजरंग दल के महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि 'वह स्वयं स्वीकार करते हैं कि गलत बात बोल रहे हैं. जब आपके घर जिहादियों की भीड़ हमला करेगी तो न तो मुख्यमंत्री योगी जी बचाने आएंगे और न ही योगी जी की पुलिस बचाने आएगी. आपको खुद ही बचना होगा. क्योंकि कश्मीर फाइल्स इसका प्रमाण है.'
इसे भी पढ़ें-मॉब लिंचिंग के विरोध में AMU छात्रों का प्रदर्शन, कहा- अल्पसंख्यकों पर बढ़ा अत्याचार
बजरंग दल के पदाधिकारी गौरव शर्मा ने युवाओं को उकसाते हुए कहा कि 'आप 20 हजार या 30 हजार रुपये का स्मार्टफोन रखते हैं. तो 10 हजार रुपये का कोई हथियार भी अपने घर में रखिए. ताकि कोई जिहादी बहन को खींच कर न लें जाएं और पिता को सूली पर न लटका दें.' गौरव शर्मा के भाषण के बाद सिनेमा हाल में ही जय श्रीराम के नारे लगे. गौरव शर्मा ने कहा कि इस जोश को बनाए रखें. इसके साथ ही आजादी के नारे लगाए गए. जिसमें एएमयू को आजादी देने के भी नारे लगाए गए. इसके साथ ही ठोक कर आजादी देने के नारे लगाए गए. गौरव शर्मा के भाषण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की ETV BHARAT पुष्टि नहीं करता है.